(बैतूल) पड़ताल 02... विनोबा नगर में खसरे में जमीन है ही नहीं और प्लॉट बेचने का फर्जीवाड़ा , - माता मंदिर के गरीब पुजारी को भी आहूजा ब्रदर्स ने लगाया चूना
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शहर के विनोबा नगर में प्लॉट के नाम पर फर्जीवाड़े में एक और दास्तान सामने आई है? बताया जा रहा है कि माता मंदिर के गरीब पुजारी व्यास मुनि महाराज को ही आहूजा ब्रदर्स ने निर्मला सराटकर की तरह ही चूना लगा दिया ! उन्हें जो जमीन दिखाकर रजिस्ट्री की गई थी, वह जमीन पटवारी के अनुसार राजस्व रिकार्ड में ही नहीं है? बताया गया कि उक्त पुजारी अब इस बात को लेकर हैरान परेशान है कि जमीन आखिर कहां गायब हो गई? उसने बताया कि रूपेश पिता नानकराम आहूजा निवासी विनोबा वार्ड मुख्तयार गंगा बाई पति नाथूलाल पवार और कल्लू पिता नाथूलाल पवार ने उसके साथ धोखाधड़ी की है? जो आवेदन दिया गया उसमें बताया गया कि खसरा नं 534/88, रकबा 0.053 हेक्टेयर से 0.015 हेक्टेयर भूमि मौजा विनोबा वार्ड बैतूल की भूमि रूपेश आहूजा द्वारा गंगा बाई के मुख्तयार की हैसियात से करीब 5 से 6 वर्ष पहले रजिस्ट्री की गई थी। पुजारी ने प्लॉट पर मकान बनाने के लिए उस पर नामांतरण कराने का प्रयास किया तो पता लगा कि उक्त खसरे में वह जमीन ही नहीं है। सराटकर की तरह वे भी हैरान परेशान है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है, क्योंकि आहूजा में से एक को भाजपा का तो दूसरे को कांग्रेस का वरद्हस्त प्राप्त है। बताया गया कि उक्त खसरे में जमीन शेष न होने की जानकारी होने के बावजूद भी रूपेश आहूजा और उसके भाई ने पावर ऑफ अर्टानी लेकर लोगों को जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। अब जब नामांतरण नहीं हो रहा है, तब समझ आ रहा है कि लोगों के साथ किस तरह से धोखा हो गया है। लोगों का कहना है कि यह एक बड़ा फ्राड है और इसमें तत्काल आहूजा ब्रदर्स पर एफआईआर होना चाहिए। मामला राजस्व के अधिकारियों की जानकारी में होने के बावजूद भी एफआईआर न करवाना राजस्व के अधिकारी विशेष कर हल्के पटवारी की नीयत पर भी सवाल खड़े करता है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 सितंबर 2023