- देश के चुनिंदा शिक्षाविद् अध्ययन यात्रा में हुए थे शामिल ,
- हेलसिंकी यूनिर्वसिटी ने किया था आमंत्रित
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । दुनिया में नंबर 1 शिक्षा प्रणाली वाले फिनलैंड देश की समूची शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर, शिक्षाविद् फाउंडर डायरेक्टर, शिक्षाविद् ऋतु खण्डेलवाल ने गत दिनों देश के चुनिंदा शिक्षाविदों के साथ फिनलैंड की अध्ययन यात्रा की। फिनलैंड की हेलसिंकी यूनिर्वसिटी के आमंत्रण पर समूचे मध्यप्रदेश से श्रीमती खण्डेलवाल 4 दिन की अध्ययन यात्रा पर गई थी। अध्ययन यात्रा के दौरान उन्होंने हेलसिंकी यूनिर्वसिटी के चुनिंदा स्कूलों का भ्रमण कर वहां की शिक्षा प्रणाली का अध्ययन किया एवं शिक्षा प्रणाली से संबंधित विभिन्न कार्यशालाओं में शामिल होकर वर्ल्ड क्लास रिसर्च बेस एजुकेशन सिस्टम की बारिकियों को समझा। अध्ययन यात्रा के दौरान उन्होंने वहां की शिक्षा नीति, केरिकूलम, सिलेबस, टीचर सेलेक्शन, तनाव रहित वातावरण, शिक्षकों का समर्पण भाव, शिक्षा में स्वायतता के बारे में वहां के एजुकेशन एक्सपर्ट से जानकारी सांझा की। देशभर के चुनिंदा शिक्षाविदों के साथ श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने शिक्षा को सर्वश्रेष्ठ बनाने वाली हेलसिंकी यूनिर्वसिटी के सदस्यों से भी विशेष रूप से चर्चा की। श्रीमती खण्डेलवाल ने बताया कि अध्ययन के दौरान उन्होंने पाया कि वहां का तनावरहित वातावरण एवं शिक्षकों का समर्पण भाव ही फिनलैंड की शिक्षा प्रणाली को शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाए हुए है।
देश के ये शिक्षाविद् अध्ययन यात्रा में हुए शामिल
दुनिया की नंबर 1 शिक्षा प्रणाली में शुमार फिनलैंड देश की वर्ल्ड क्लास हेलसिंकी यूनिर्वसिटी के आमंत्रण पर वहां की शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के लिए मध्यप्रदेश से एकमात्र शिक्षाविद् आरडी पब्लिक स्कूल की फाउंडर डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल 11 से 14 सितम्बर तक 4 दिन की अध्ययन यात्रा पर फिनलैंड गई थी। अध्ययन यात्रा में देश के चुनिंदा शिक्षाविद् लोधा इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन, मंुबई के हेड ऑफ कैरिक्लुम एंड क्वालिटी आशा नारायणास, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रांची के अकेडमिक डायरेक्टर डॉ.सिमी मेहता, वेल्थ गु्रप ऑफ इंस्टीटियूशन चैन्नई के गणेश प्रीथा, संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के असिसटेंट डायरेक्टर आयुस्मान सिंह वाराणासी, एमईएस इंडियन स्कूल, हमीदा कादर, दोहा कतर, भारतीय विद्या भवन जीएम विद्या मंदिर के एकेडमिक डायरेक्टर आशीष कुमार सरकार नागपुर, जी लर्न लिमिटेड के हेड एकेडमिक एंड कन्टेंट डिलीवरी किंगस्टोन माइकल डिसूजा मुंबई सहित अन्य शिक्षाविद् शामिल थे।
तनावरहित माहौल-शिक्षकों का समर्पण ने शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाया
वर्ल्ड क्लास एजुकेशन वाले फिनलैंड देश की शिक्षा प्रणाली के संबंध में आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि वहां का तनावरहित वातावरण एवं शिक्षकों का समर्पण भाव ही फिनलैंड को शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली का मुख्य आधार हिलसिंकी यूनिर्वसिटी है। यहां की शिक्षा नीति का हर 10 वर्षाे में बदलाव कर उसे सुदृढ़ बनाया जाता है। शिक्षा नीति को बेसिक मॉडल पर तैयार किया जाता है तथा यहां की शिक्षा नीति कॉनसिस्टेंट एवं लांॅग टर्म विजन के साथ बनाई जाती है। श्रीमती खण्डेलवाल ने बताया कि फिनलैंड में अधिकारों के विकेन्द्रीकरण के साथ स्कूल टीचर एवं नगरीय निकाय के अधिकारी मिलकर शिक्षा सिलेबस तैयार करते है जिससे जो शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते है।
बुनियादी शिक्षा पर दिया जाता है जोर
श्रीमती खण्डेलवाल ने बताया कि फिनलैंड के एजुकेशन सिस्टम में बुनियादी शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाता है। वहां 6 साल के पहले अर्ली चाइल्ड हूड एजुकेशन पर ध्यान दिया जाता है तथा कक्षा 1 से 9वीं तक बुनियादी शिक्षा पर जोर रहता है। कक्षा 9वीं के बाद बच्चे या तो वोकेशन शिक्षा को चुन सकते है या अपर सेकेण्ड्री स्कूल की पढ़ाई करते है। उन्होंने बताया कि वहां कक्षा 12वीं की पढ़ाई करने के बाद बच्चे यूनिर्वसिटी जा सकते है लेकिन पूरा एजुकेशन सिस्टम ओपन है जिसमें बच्चें किसी भी वक्त मैन स्ट्रीम से वोकेशनल और वोकेशनल से मैन स्ट्रीम स्कूल की ओर जा सकते है। वहां 18 वर्ष तक बच्चों का पढ़ना अनिवार्य है। फिनलैंड एजुकेशन सिस्टम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वहां कक्षा 1 से लेकर पीएचडी तक की पूरी शिक्षा निःशुल्क है साथ ही बच्चों और शिक्षकों को भरपूर स्वायतता है लेकिन शिक्षकों की चयन प्रणाली अत्यंत ही कठिन है। शिक्षकों के चयन में सिर्फ और सिर्फ योग्यता पर ही फोकस रखा जाता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 सितंबर 2023