बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । नगर पालिका बैतूल के वीर सावरकर तरणताल में कुछ समय पूर्व आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का कहा था। इसी कड़ी में सोमवार को श्री खण्डेलवाल ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभावान बच्चों एवं उनके प्रशिक्षकों को अपने निवास पर सम्मानित कर प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।

पूर्व सांसद श्री खण्डेलवाल ने एमपी त्रेथनॉल एसोसिएशन द्वारा भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रान्ज मेडल विजेता महिमा यादव, हरियाणा में आयोजित नेशनल टूर्नामेंट के विजेता अंकित प्रजापति, स्टेट स्वीमिंग काम्पीटीशन में ब्रान्ज मेडल विजेता विनीत कवड़कर एवं त्रेथनॉल एसोसिएशन द्वारा भोपाल में आयोजित नेशनल स्वीमिंग काम्पीटीशन के विजेता देवेन्द्र यादव व सौरभ यादव को सम्मानित कर प्रोत्साहन राशि भेंट की गई। श्री खण्डेलवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चों के कोच रामबरन पाल एवं गोवर्धन यादव को सम्मानित कर प्रोत्साहन राशि भेंट की।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 सितंबर 2023