बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह जगह पर जनता के द्वारा अभिनंदन और आशीर्वाद मिल रहा है जनता का प्यार बताता है की मध्य प्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार 150 से अधिक सीटों पर जीत कर बनेगी। उक्त बातें बैतूल पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा के यात्रा प्रभारी बंसी लाल गुर्जर पत्रकार वार्ता में अपने अनुभव साझा करते हुए कहां की मध्य प्रदेश की हालत भाजपा की सरकार आने से पहले खस्ताहाल थी जब से भाजपा की सरकार आई तब से जनता के चेहरे पर खुशियां छाई है जनता का प्यार हर मोड़ पर मिल रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से गरीब का कल्याण हुआ है, महिलाओं का सम्मान बड़ा है, युवाओं को रोजगार मिला ह,ै किसानों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि किसान सम्मान की राशि 12000 सिर्फ मध्य प्रदेश में मिल रही है 6000 मोदी जी देते हैं और 6000 शिवराज्य जी जिसके चलते किसानों का विकास हुआ है। पिछले दिनों बारिश के चलते किसने की खराब हुई फसल को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए श्री गुर्जर में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री किसने की पीड़ा को समझते हैं आकलन करने के बाद इसकी भरपाई करने की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है जो हमेशा किसानों के हित में ही निर्णय लेने के लिए जानी जाती है। आने वाले चुनाव में भाजपा को क्यों चुने के जवाब में श्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियों का भला हुआ है, गरीब का कल्याण हुआ है, किसानो की आमदनी बड़ी है, युवाओं को सीखों कमाओं से मानदेय मिल रहा है, मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों को पक्के मकान मिले हैं। देश का तिरंगा कश्मीर से लेकर चांद तक लहरा रहा है। हर वर्ग हर तबके का विकास हुआ है। विकास के लिए भाजपा को वोट देना जरूरी है भाजपा की सदस्यता से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि लोगों में मोबाइल से मेंबरशिप लेने को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। लगातार सदस्यता हो रही है महिलाएं, बुजुर्ग, युवा सभी वर्ग के लोग भाजपा से जुड़ रहे है। इस बार चुनाव के बाद कितनी सीटों पर भाजपा जीतेगी के सवाल पर श्री गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों में जुड़कर सरकार को आशीर्वाद दिया है, अच्छे कामों को आशीर्वाद दिया हैै। उसे देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव 150 से अधिक सीटों पर भाजपा चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान यात्रा के सह प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान, विजय अटवाल, मध्य प्रदेश का मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबल शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे एवं जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी मौजूद रहे।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 सितंबर 2023