बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जन्माष्टमी के बाद बीजासनी माता मंदिर गंज में एक बार फिर उत्सव का माहौल है। यहां धूमधाम से राधा महारानी यानी लाड़लीजी के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर को पूरे मनोयोग से सजाया जा रहा है। राधारानी का जन्मोत्सव 22 सितंबर को विशेष पूजन से शुरू होगा और बधाई उत्सव मनाया जाएगा।
 आगामी 22 सितंबर दिन शुक्रवार को विशाल भजन संध्या के साथ राधा जन्माष्टमी राधा महारानी के जन्मोत्सव का आगाज बहुत ही बड़े उत्साह एवं तैयारियों के साथ बीजासनी मंदिर में किया जा रहा है। इस अवसर पर रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या प्रारंभ होगी। राधा जी के एक से एक मधुर संगीत के साथ मीठे-मीठे भक्ति से सराबोर भजनों को धर्म प्रेमी सुन सकेंगे। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जो भक्ति रस भगवान कृष्ण के भक्तों के हृदय में समिति के सदस्यों ने बरसाया था जिससे प्रेम से भक्ति में डूबते हुए नृत्य करने पर श्रद्धालु मजबूर हो गए थे, ऐसा ही कुछ नजारा इस भजन संध्या राधा महारानी के भजनों में देखने व सुनने को मिलेगा।
बीजासनी माता मंदिर समिति प्रमुख पं. दीपक शर्मा ने बैतूल नगर की सभी मंदिर समितियों से एवं सभी धर्मप्रेमी जनता से इस उत्सव में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 सितंबर 2023