(बैतूल) सर्वधर्म समाज सभा की बैठक आहूत कर किया सनातन हिन्दू धर्म सेना का गठन, - सर्वसम्मति से दीपक वर्मा को सनातन हिंदू सेना अध्यक्ष नियुक्त, सेम वर्मा संरक्षक, महेश वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
- सनातन धर्म सेना का हुआ गठन , हर समाज से एक अध्यक्ष चुना गया, दीपक वर्मा बने सेना संगठन अध्यक्ष, सेम वर्मा संरक्षक, महेश वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
बैतूलबाजार (हैडलाइन)/नवल वर्मा । नगर और आसपास में शांति व्यवस्था और आपसी सद्भावना को बनाए रखने के लिए गुरुवार को बैतूल बाजार में सनातन धर्म सेना का गठन किया गया और इस धर्म सेना में सभी समाज से एक एक अध्यक्ष चुना गया है साथ ही सनातन धर्म सेना का अध्यक्ष सर्वसहमति से दीपक वर्मा को चुना गया है।
पिछले दिनों सनातन धर्म के बारे में नेताओं द्वारा अपशब्द कहे गए थे जिसका विरोध बालाजीपुरम मंदिर सहित बैतूल बाजार नगर से सनातन धर्म सेना के रूप में युवाओं ने रेली निकालकर बैतूल कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया था। जिसमे सनातन धर्म के बारे में अपशब्द कहने वाले नेताओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी l
दरअसल बैतूल बाजार नगर में भी बिगड़ते माहोल को ठीक करने और शांति बनाए रखने के साथ साथ आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए नगर में होने वाले सभी धार्मिक त्योहारों को परंपरा अनुसार मनाने के लिए एक जुट करना है ताकि विलुप्त होते धार्मिक आयोजनों को फिर से पुनर्जीवित किया जा सके l इसी कड़ी में गुरुवार को नगर परिषद के सामुदायिक भवन में सनातन धर्म सेना की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के प्रत्येक समाज के लोगों को शामिल किया गया था, हर समाज से एक एक अध्यक्ष बनाया गया है।
इस सनातन धर्म सेना की बैठक में सैकड़ों लोग शामिल हुए जिसमे मंदिर संस्थापक सेम वर्मा जो कि अब सनातन धर्म सेना के संरक्षक भी है उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों को मिलजुलकर भाईचारे के मनाने और नगर में शांति बनाएं रखने की दिशा में यह पहल की गई है, जिस तरह नगर में माहोल खराब हो रहा है उससे नई पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है, धार्मिक त्योहारों पर भी जातिवाद का असर पड़ रहा है जिससे धार्मिक आयोजनों में माहौल खराब होता है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, सभी समाज और सभी धार्मिक मंडलों को एक होना है और पहले जैसे ही त्योहार मनाए जाएँगे। सबसे पुराना त्योहार दशहरा पर्व जिसमे कुछ मंडल अलग चलते है और दिन में ही देवी प्रतिमा विसर्जित करते है इसे मंडलों को भी समझाईस दी जाएगी और सभी मिल जुलकर त्योहार को मनाएंगे। जो मंडल या व्यक्ति विशेष सनातन धर्म सेना के नियमो को नहीं मानेंगे उन पर कानूनी कार्यवाही भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सनातन धर्म सेना को कभी आर्थिक कमी नहीं होगी।
सनातन धर्म सेना बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सनातन धर्म सेना का अध्यक्ष दीपक वर्मा को चुना गया और कोषाध्यक्ष महेश वर्मा को बनाया गया साथ ही सर्व धर्म सेना का संरक्षक सेम वर्मा को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सभी समाज से भी जिम्मेदारी दी गई जिसमे कुर्मी समाज से अर्पित वर्मा, राहुल तेजा राठौर समाज से , रोहित पवार पवार समाज से, सुनील माटू माली समाज से , प्रकाश डुंडेले छीपा समाज से , दादा सोनारे कुनबी समाज से , अमन मिश्रा ब्राह्मण समाज से , राजू खड़िया ढीमर समाज से , प्रसेन मालवीय मालवीय समाज से , दादाजी पाणकर पानकर समाज से , सुनील पद्माकर रविदास समाज से, हीरा ठाकुर ठाकुर समाज से अध्यक्ष चुने गए है।
इस बैठक में बालाजीपुरम मंदिर के संस्थापक सेम वर्मा , कुर्मी समाज जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, दीपक वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, पार्षदगण, लवलेश बब्बा राठौर, बंटी वर्मा सापना सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं अन्य सामाजिक युवा मौजूद रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 21 सितंबर 2023