(बैतूल) देश के लिए हॉकी-कराते खेलने वाली बेटियां डाटर्स डे पर होगी सम्मानित , - इंडियन हॉकी टीम एवं असम रायफल की खिलाड़ी सहित 29 को आज मिलेगा मणिकर्णिका सम्मान
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । डाटर्स डे 24 सितंबर के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव सहित कांतिशिवा मल्टी प्लेक्स के संचालक विवेक मालवी, बोथरा शॉपिंग सेंटर के संचालक धीरज बोथरा, होटल आईसीइन के संचालक अतुल गोठी, एच मार्ट अपना मार्ट संचालक धीरज हिरानी, समाजसेवी मनीष दीक्षित के संयुक्त तत्वावधान व बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन मणिकर्णिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस सम्मान समारोह में जिले एवं प्रदेश की 29 महिलाओं एवं बेटियों का सम्मान किया जाएगा। कोरानाकाल में श्रीवास्तव दम्पत्ति की दिवंगत बेटी स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति में डाटर्स डे प्रतिवर्ष संघर्षशील, प्रतिभाशाली एवं अपनी अलग पहचान बनाने वाली बेटियों को मणिकर्णिका सम्मान दिया जाता है। 24 सितंबर रविवार को दोपहर 12 बजे से कांतिशिवा मल्टी प्लेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में इस वर्ष 29 बेटियां एवं महिलाएं मणिकर्णिका के खिताब से नवाजी जाएगी। सम्मान समारोह में देश के लिए हॉकी खेलने वाली एकलव्य पुरुस्कार प्राप्त बैतूल की बेटी दिव्या ठेपे, असम रायफल मिजोरम में तैनात कराते खिलाड़ी किरण मालवी सहित मुम्बई में अपना व्यवसाय चला रही युवा उद्यमी श्रेया शुक्ला के अलावा गोल्ड मैडलिस्ट सांइटिस्ट डॉ मेघा दुबे का सम्मान किया जाएगा।
गरिमामय कार्यक्रम में होगा सम्मान
मणिकर्णिका सम्मान-2023 कार्यक्रम में सांसद डीडी उईके, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ अक्षत जैन, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया एवं जिला कांगे्रस अध्यक्ष सुनील शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में 29 बेटियों को मणिकर्णिका सम्मान दिया जाएगा। समाजसेवा, राजनीति, शिक्षा, न्याय, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में मुकाम प्राप्त करने वाली इन बेटियों के सम्मान कार्यक्रम में अपनी बेटियों के साथ शामिल होने का आग्रह आयोजन समिति में शामिल डॉ वंसत श्रीवास्तव, नीरजा श्रीवास्तव, मनीष दीक्षित, विवेक मालवी, धीरज बोथरा, अतुल गोठी, धीरज हिराणी, गौरी एवं भारत पदम ने किया है। इस दौरान सरहद पर रक्षाबंधन मनाने वाले दल का भी सरहदी सम्मान किया जाएगा।
मुम्बई-मिजोरम-रीवा से बैतूल पहुंची मणिकर्णिकाएं
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ प्रतिभाशाली बेटियां बैतूल पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि इस वर्ष करीब 100 वर्ष वयोवृद्ध समाजसेवी शकुन्तला भाटिया एवं 5 वर्ष की पर्वतारोही प्रिशा को भी मणिकर्णिका चुना गया है। इस दौरान वयोवृद्ध समाजसेवी माया दुबे, ओमवती विश्वकर्मा लगातार पांच बार पार्षद आमला, नन्हीं पर्वतारोही-प्रिशा लोकेश निकाजू, इंडियन हॉकी टीम की खिलाड़ी-दिव्या ठेपे, कृषि वैज्ञानिक केविके बैतूल बाजार डॉ मेघा दुबे, मिसेज फारेवर स्टार इंडिया डॉ चंचल मेश्राम, को-फाउंडर बहिनी दरबार-विवेचना सिंह, टीआई थाना भैंसदेही-अंजना धुर्वे, बैतूल बाजार थाना प्रभारी बबीता धुर्वे, लोक कलाकार-प्रीति धुर्वे, मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग-श्रुति गौर तोमर, भजन गायिका-रश्मि प्रधान, समाजसेवी-कविता मालवी, सरपंच बस्तरा माल डिडोंरी सोनम मरावी,मिसेज फारेवर स्टार इंडिया डॉ चंचल मेश्राम, सीएचओ केकडिय़ाकला-रीना इवने, राईटर एवं एडव्होकेट- सुनिता अम्बुलकर, दिव्यांग सब्जी व्यवसायी रामवती वट्टी, नेशनल लाठी प्लेयर वोंशिका माहेश्वरी, युवा उद्यमी श्रेया शुक्ला, मेकअप, नेल एवं हेयर आर्टिस्ट कशिश तातेड़, रेन्बो चॉकलेट एवं केक संचालक रश्मि भार्गव, ईएम हुसैन पेट्रोल पम्प संचालक फरीदा हुसैन, गोल्ड मेडलिस्ट डेंटल सर्जन डॉ श्रेया श्रीवास्तव, जिले की पहली मुस्लिम सीए सानिया अली, शिक्षा के लिए नवाचार करने वाली प्राथमिक शाला रामजीढाना की शिक्षिका कमला दवंडे, एलएफएस स्कूल की शिक्षिका जैनब कुतबी एवं जिला अस्पताल में पदस्थ सीनियन लेब टेक्रिशियन एवं ब्लड बैंक इंचार्ज पदमा पंवार को मणिकर्णिका सम्मान से नवाजा जाएगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 23 सितंबर 2023