(बैतूल) कुन्बी समाज साख सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन शनिवार 30 सितंबर को होगा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज साख सहकारिता मर्यादित बैतूल संस्था की तेईसवीं वार्षिक आमसभा 30 सितम्बर शनिवार को दोपहर 01 बजे से समाज बैंक परिसर, महावीर वार्ड में आयोजित की गई है।
जिसमें नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, डॉ राजेन्द्र देशमुख, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, एवं पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
कुन्बी समाज साख संस्था के अध्यक्ष संजय पाटनकर ने सभी समाज बंधुओं और सभी संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है और सदस्यता अभियान में भाग लेने की अपील की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 सितंबर 2023