(बैतूल) आरोपों में घिरे जनपद आठनेर में पदस्थ उपयंत्री सचिन वास्केल का हुआ तबादला , - पिछले 10 वर्ष से आठनेर जनपद पंचायत में पदस्थ थे उपयंत्री सचिन वास्केल
- सरपंच संघ ने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में विगत दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष से की थी शिकायत
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और हर काम के लिए रूपयों की डिमांड करने सहित अन्य आरोपों में घिरे आठनेर जनपद पंचायत में पदस्थ संविदा उपयंत्री सचिन वास्केल का जनपद पंचायत आठनेर से तबादला हो गया है। कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मुलताई के आदेश अनुसार संविदा उपयंत्री सचिन वास्केल जनपद आठनेर से जनपद पंचायत आमला अंतर्गत सेक्टर ससुंद्रा में पदस्थ किए गए हैं।
गौरतलब है कि उपयंत्री सचिन वास्केल के कार्यों से असंतुष्ट सरपंच संघ ने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज वागद्रे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार से मांग की थी कि उपयंत्री सचिन वास्केल को अन्यत्र स्थानन्तरण कर क्षेत्र में कुशल उपयंत्री को पदस्थ किया जाए। संविदा उपयंत्री सचिन वास्केल पिछले 10 वर्ष से एक ही स्थान पर पदस्थ थे। क्षेत्र में जमे होने के चलते उन्होंने हर काम में मनमानी करने का रवैया अपना लिया था। जिसके कारण सरपंचों में लगातार उनके खिलाफ असंतोष पैदा हो रहा था। शिकायत के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज वागद्रे, भाजयुमो जिला सोशल मीडिया वारियर सचिन धाकड़, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष पिंटू (जितेंद्र) उइके, सरपंच रामा इवने, सरपंच मालती गुलाब उइके, विजय उइके, उमेश कुमरे, हंसराज देशमुख उपस्थित थे।
- इन आरोपों में घिरे थे उपयंत्री...
ग्राम पंचायतों में शासकीय कार्यों का समय पर मूल्यांकन नहीं करना, मूल्यांकन से पहले मोटी रकम की डिमांड, निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के महीनों गुजरने के बाद कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन करने के बाद कार्य का मूल्यांकन काम की स्वीकृत राशि से कम दिखाया जाता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 सितंबर 2023