(बैतूल) वीर सावरकर तरणताल की टीम ने की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में भागीदारी, - स्वेच्छिक स्वच्छता अभियान चलाकर की एक घंटा साफ - सफाई
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । वीर सावरकर तरणताल की टीम ने की राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए आज 01 अक्टूबर को स्वेच्छिक स्वच्छता अभियान चलाकर एक घंटा साफ - सफाई की।
गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान हेतु देश की जनता से आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान' की अपील के जवाब में 01 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहाँ प्रधानमंत्री की मंशानुसार वीर सावरकर तरणताल की टीम ने भी इस राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाकर अपना योगदान दिया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 अक्टूबर 2023