(बैतूल) आज से शुरू होगा नोटा का प्रचार, - समाज सेवी हेमंतचंद्र बबलू दुबे करेंगे अभियान का शुभारम्भ
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । समाज सेवी हेमंतचंद्र बबलू दुबे आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर वोट अगेंस्ट कैंसर, कैंसर से आज़ादी की जंग की शुरुआत कर रहे हैं। इस अवसर पर वे सुबह 9 बजे शहीद भगत सिंह चौक से अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे। बैतूल नगर में निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से आशीर्वाद लेकर मानवता को बचाने के लिए नोटा के प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।
सर्वप्रथम वे 99 वर्षीय श्रीमती शकुंतला भाटिया के निवास पहुंच कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद कोठी बाजार गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
उन्होंने जनमानस से अपील की है कि सभी कैंसर की इस जंग में समाज देश को कैंसर से आज़ाद कराने के लिए मानवता का साथ दे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 अक्टूबर 2023