(बैतूल) कलचुरी कलार समाज की बैठक आयोजित, - प्रवीण (पम्मा) बिहारे जिला संयोजक मनोनीत

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । हैहय क्षत्रिय कल्चुरी कलार समाज बैतूल की मासिक बैठक शगुन मंगल भवन में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। समाज के नगर अध्यक्ष तपन मालवीय की अध्यक्षता में वृद्ध दिवस पर समाज के बुजुर्गो को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के बूजुर्ग शंकर लाल मालवीय, जुगल किशोर मालवीय, विद्याशंकर मालवीय, केसी मालवीय, केके मालवीय, अरविंद मालवीय सहित समाज के युवा शैलेन्द्र बिहारिया को राज्य स्तरीय समाज सेवा के क्षेत्र में विनय उजाला सम्मान मिलने पर उनको भी सम्मानित किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापना के लिए प्रवीण पम्मा बिहारे को धन संग्रह समिति का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। पूर्व विधायक अल्केश आर्य, एके माहोरे, डॉ.अतुल राय एवं तपन मालवीय ने संबोधित किया। कार्यक्रम संचालन सचिव मनोज मालवीय, आशीष मालवीय ने व आभार अश्विन मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में विशेष रूप से डॉ.सुमित मदरेले, विजय मालवीय, राजेन्द्र मालवीय, सीएल राय, धीरज मालवीय, मनोज मालवीय, दीप मालवीय, राकेश आर्य, निमिष मालवीय, धमेन्द्र मालवीय, अश्विन मालवीय, आशीष मालवीय सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 अक्टूबर 2023