बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कुन्बी समाज ने सहकारिता के साथ समाज की आर्थिक प्रगति के लिए साख संस्था का निर्माण किया और आज एक मजबूत स्तंभ के रूप में जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त उद्गार डॉ राजेन्द्र देशमुख ने क्षत्रिय लोण्हारी कुन्बी समाज साख सहकारी मर्यादित संस्था की वार्षिक आमसभा में व्यक्त किए। इससे पूर्व शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मंच पर डॉ.राजेंद्र देशमुख, अशोक पान्से, वसंत बाबा मकोड़े और जिला अध्यक्ष संजय राजू पाटणकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ जनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला संगठन की भी उपस्थिति रही। जिसमें अंशधारक एवं नई सदस्यता भी बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण की।

मंच संचालन कर रहे विश्वनाथ बारस्कर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पारित प्रस्तावों पर अनुमोदन किया।

कार्यक्रम में सी.आर चढ़ोकार, मधुकर म्हस्की, दिनेश म्हस्की, संजय उघड़े, उज्जवल पांसे, अमृतराव देशमुख, अरविंद साबले, जमुना बाई पंडाग्रे, सुनील पान्से, कमलेश मगरदे, वामनराव अडलक, शैलेन्द्र कमलाकर, डॉ.प्रताप देशमुख, कविता देशमुख, कृष्णा कुंभारे एवं जिले भर से पधारे अनेक गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 अक्टूबर 2023