(बैतूल) थाना परिसर में वृद्ध का शव रखकर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग , - मृतक के परिजनों ने हंगामा मचाकर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा । नगर में सोमवार थाना परिसर में वृद्ध का शव रखकर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा मचाते हुए आरोपी पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। पीडि़त पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा मामला हत्या के प्रयास का होने के बावजूद पुलिस द्वारा दुर्घटना एवं मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होने कहा कि आरोपी पर तत्काल हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। लगभग डेढ़ घंटे चले प्रदर्शन में मृतक के पुत्रों ने अर्धनग्र होकर प्रदर्शन किया गया। परिजनों ने बताया कि आरोपी द्वारा जानबूझकर उनके पिता को वाहन से टक्कर मारकर मारपीट की गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए तथा उपचार के दौरान उनकी मौत हुई। पिडि़त पक्ष के अनुसार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया जाना था लेकिन आरोपी के रसूख के कारण प्रकरण दुर्घटना एवं मारपीट का बनाया गया। इसके बाद से आरोपी द्वारा लगातार उन्हे धमकी दी जा रही थी जिससे वे भयभीत थे। मौके पर पहुंचे एसडीओपी सुरेश पाल सिंह द्वारा पीडि़त पक्ष को नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद परिजन शव लेकर मोक्षधाम की ओर रवाना हुए।
- क्या है पूरा मामला...
मृतक के पुत्र हितेश भावसार निवासी अंबेडकर वार्ड ने बताया कि विगत एक माह पहले रंजिश के तहत उनके पिता श्यामकिशोर भावसार 76 वर्ष को संतोष सूर्यवंशी निवासी मुलताई ने वाहन से टक्कर मारकर मारपीट की गई जिससे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पिता का बैतूल अस्पताल में उपचार हुआ जिसके बाद रविवार उनकी मौत हो गई। पीडि़त ने बताया कि पुलिस द्वारा संतोष के रसूख के कारण सिर्फ दुर्घटना एवम मारपीट का मामला दर्ज किया गया जबकि संतोष द्वारा हत्या के इरादे से टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया गया जिससे उनकी मौत हुई।
- पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप...
पीडि़त पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की गई है। भावसार परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा मारपीट का प्रकरण दर्ज करने के एक माह बाद भी घायल पिता के बयान नही लिए गए। उन्होंने कहा कि आए दिन आरोपी द्वारा उन्हें एवम उनके पिता को धमकी दी जाती थी जिसके बाद घटना कारित की गई। पीड़ित पक्ष ने आरोपी के साथ मिलीभगत का पुलिस पर आरोप लगाया गया है। उन्होंने थाने से किसी पुलिस कर्मी द्वारा उन पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया है।
- पुरानी रंजिश के कारण की मारपीट...
पीडि़त हितेश भावसार ने बताया कि उनके पिता श्यामकिशोर भावसार से संतोष सूर्यवंशी की पुरानी रंजिश थी। आते जाते वह गाली गलौज करता था तथा धमकी भी देता था। विगत 1 सितंबर को जब उनके पिता शाम को घूमने जा रहे थे इसी दौरान संतोष ने उन्हे वाहन से टक्कर मार दी जिसके बाद मारपीट भी की गई जिससे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होने बताया कि उनके पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बैतूल अस्पताल रेफर किया गया जिसके बाद घर में उपचार कराया गया जहां उनकी 1 अक्टूबर को मौत हो गई।
- इनका कहना...
मृतक के परिजनों के आरोप के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
- सुरेश पाल सिंह एसडीओपी मुलताई।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 अक्टूबर 2023