(बैतूल) समाजसेवी हेमंत चंद्र दुबे ने शुरू किया नोटा का प्रचार , - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माताओं का लिया आशीर्वाद
बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा । समाजसेवी हेमंत चंद्र दुबे ने सोमवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर वोट अगेंस्ट कैंसर, कैंसर से देश को आज़ाद कराने के लिए लोकतंत्र में नोटा की बटन दबाने के अभियान की शुरुआत की।
शहीद भगत सिंघ चौक पर शहिदे आजम भगत सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नोटा का प्रचार प्रारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। इसके बाद श्री दुबे ने 99 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की वयोवृद्ध माता श्रीमती शकुंतला भाटिया और श्रीमती तारा बाई जोशी का आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सभी उपस्थित साथियों ने गांधी चौक कोठी बाजार पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दुबे ने वहां उपस्थित जन समुदाय से मानवता की बटन, नोटा की बटन पर मतदान करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भाटिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के अजय मिश्रा, राजेश जोशी, वरिष्ठ हाकी खिलाडी जगेंद्रसिंह तोमर, मुकेश लल्ली वर्मा, पर्यावरण संरक्षण के ध्वजवाहक तरुण वैद्य, डब्लूसीएल कामगार यूनियन के नारायण मिश्रा, वरिष्ठ चिंतक राकेश मौर्य, जगदीश, अनिल दुबे, श्रीमती नीलम दुबे, अमरीश शर्मा, बिजेंद्र, प्रकाश भाटिया, अरविंद प्रकाश भाटिया, सिख यूथ विंग के सुखजीत सिंह, बाली वालिया सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आज मंगलवार सुबह 9 बजे भगत सिंह चौक पेट्रोल पंप बैतूल गंज से अभियान शुरू किया जायेगा। श्री दुबे ने शहर वासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 अक्टूबर 2023