अतिप्राचीन और छत्रपति वीर शिवाजी महाराज के समकालीन दस्तावेज मिलने पर सर्वसमाज की इस देवभूमि के जीर्णोद्धार एवम् संरक्षण को लेकर एकजुटता हो रही दृष्टिगोचर 
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल जिले के इतिहास मे ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि सनातन कालीन पुरातन धर्मस्थल की धरोहर और हिन्दुत्व को लेकर जिले में सर्वप्रथम सर्वसमाज एवम् संगठन की एकजुटता परिलक्षित हो रही है। जहाँ अतिप्राचीन और छत्रपति वीर शिवाजी महाराज के समकालीन दस्तावेज मिलने पर सर्वसमाज की इस देवभूमि के जीर्णोद्धार एवम् संरक्षण को लेकर एकजुटता दृष्टिगोचर हो रही है। इस देवभूमि को लेकर लगभग दो वर्ष पूर्व किये गये कार्य अब मूर्तरूप लेने लगे हैं जिसमें मंदिर से आस्थावान लोगों समाज के समस्त वर्गों के द्वारा यहाँ के ग्रामवासियों को किये गये लगभग 40 से 50 लाख रूपयों के रूप में जो आर्थिक रूप से अनपेक्षित एवम् नि:स्वार्थ रूप से किये गये अतुलनीय एवम् गैर राजनीतिक लाभ के विपरीत जिस तरह योगदान किया गया है जिससे वर्तमान में यहाँ माँ भवानी और भगवान् भोलेनाथ के दो मंदिर का भव्य एवम् दिव्य निर्माण सम्भव हुआ है वह किसी से भी छिपा नहीं है। लोग यहाँ आए दिन सर्वधर्म समभाव से यथायोग्य सहयोग अनवरत प्रदान करते रहे हैं। गौरतलब है कि यहाँ मंदिर परिसर में किये जाने वाले समस्त जीर्णोद्धार कार्य माँ कालका भवानी जी, भगवान् भोलेनाथजी तथा महावीर हनुमानजी की आज्ञा एवम् उनकी प्रेरणा के अनुसार ही सम्भव हो पाये हैं। जहां मां भवानी जगतजननी के द्वारा ही समय-समय पर विभिन्न लोगों को इस हेतु अभिप्रेरित भी किया गया है। जिससे सम्बन्धित कुछ साक्ष्य भी उनकी विशेष कृपा से हमारे पास उपलब्ध हैं । जिनमें मुख्यत: यहां दर्शनलाभ देनेवाले विभिन्न प्रजातियों के सर्पों के दर्शनलाभ यहाँ भक्तगण साक्षात् कर भी चुके हैं । इस देवस्थान की विशेषता यह रही है कि यहाँ पर अतिप्राचीनतम भगवान् भोलेनाथ के मंदिर निर्माण की खुदाई में जो श्रीयन्त्र प्राप्त हुआ है उसे देखकर अन्यान्य धर्मगुरूओं , महामण्डलेश्वर एवम् धर्माचार्यों तथा पुरातत्वविदों और जगतगुरू , पीठाधीश्वरों द्वारा जो स्वीकारोक्ति दी गई है उसके अनुसार यह श्रीक्षेत्र किसी दिव्य शक्तिपीठ अथवा सिद्धपीठ से संदर्भित होने की ओर इंगित करता है। जिसको लेकर इस दिव्य देवभूमि स्थित इन मंदिरों से जुड़े भक्तगण इस ओर भी अपने भरसक प्रयास अनवरत जारी रखे हुए है। श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी शंकर मंदिर से जुड़े सभी समाज और संगठन प्रमुखों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से इस देवभूमि को श्रीक्षेत्र की श्रेणी में लेकर संरक्षित करने की बात अपने पत्रों के माध्यम से की है। गौरतलब है कि यहां खुदाई में मिले माता के चरण (श्रीयंत्र) के गुप्तकाल के होने के संकेत भी मिल रहे है। जिससे उक्त देवभूमि सिद्ध शक्ति पीठ की श्रेणी में आने की संभावना बलवती होती नजर आ रही है। इसे अब मुख्यमंत्री को स्वतः संज्ञान लेकर नियमानुसार उचित कार्यवाही करनी चाहिए।


- क्या कहते हैं मालगुजार और सर्वराकार : हनुमंत राव देशमुख पटेल...


इस श्रीक्षेत्र श्री महावीर देवस्थान को लेकर हिवरा के वयोवृद्ध मालगुजार एवम् मंदिर के सर्वराकार तथा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष हनुमंतराव देशमुख का कहना है कि इस सिद्धक्षेत्र को हमारी पीढिय़ों से लेकर आज तक हमारे परिवारजन ही इसकी देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं । मैंने भी मालगुजारी के जमाने से लेकर अभी वर्तमान तक यहाँ सर्वराकार की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है । उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2019 को 15 अगस्त की विशेष ग्रामसभा में उन्हें समस्त ग्रामवासियों और पंचायत अंतर्गत आनेवाले ग्रामीणों के द्वारा ग्राम विकास समिति का गठन कर उन्हें अध्यक्ष नियुक्त करके मंदिर के जीर्णोद्धार की महती जिम्मेदारी सौंपी गई , तभी से वे इस श्रीक्षेत्र के सम्पूर्ण अधोसंरचनात्मक विकास पर फोकस कर इसे मूर्तरूप देने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहे हैं।
 श्री देशमुख ने बताया कि उन्होंने ग्राम विकास समिति के बैनरतले मंदिर जीर्णोद्धार समिति गठित की और यहाँ किये जानेवाले समस्त निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी माँ भवानी के अनन्य भक्त गोलू उघड़े और नवल वर्मा को सौंपकर सबके सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ करवाया । उन्होंने बताया कि इसमें उन्हें आर्थिक सहायता की महती आवश्यकता पडऩे पर मंदिर में सभी समाज के आस्थावान लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला और देखते ही देखते माँ भवानी एवम् भगवान् भोलेनाथ जी का मंदिर आकार ले पाया है । अब सर्वसमाज की मंशा अनुसार श्री देशमुख भी मध्यप्रदेश के मुखिया से अविलंब त्वरित निर्णय लेकर इस श्रीक्षेत्र को संरक्षित करने की अपील करते है।


- श्री महावीर देव स्थान मां भवानी शंकर मंदिर श्री क्षेत्र हिवरा के संरक्षण को लेकर सर्व समाज जिलाध्यक्ष एवं संगठन पदाधिकारियों का आत्मीय अभिनंदन....सादर वंदन...आभार...
श्री महावीर देव स्थान मां भवानी शंकर मंदिर श्री क्षेत्र हिवरा के संरक्षण को लेकर यहां से आस्था रखने वाले और हिन्दुत्व की अलख जगाने वाले सर्व समाज जिलाध्यक्ष एवं संगठन पदाधिकारियों में जिला समन्वय समिति अखिल विश्व गायत्री परिवार के अध्यक्ष डॉ कैलाश वर्मा, क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज अध्यक्ष दिनेश महस्की,  कुर्मी क्षत्रिय समाज अध्यक्ष संजय वर्मा, क्षत्रिय मराठा समाज अध्यक्ष गजेन्द्र खलतकर, विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष गणेश प्रसाद मालवीय, क्षत्रिय राजपूत महासभा अध्यक्ष जगदीश सिंह राघव, सनातन ब्राह्मण महासमाज अध्यक्ष सुभाष मोहन पांडे, राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष सुभाष राठौ, किराड़ धाकड़ क्षत्रिय समाज अध्यक्ष दीपक नरवरे, महाराष्ट्र मंडल (ब्राह्मण ) अध्यक्ष दीपक पात्रीकर, खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष आलोक (ताम्बी) खण्डेलवाल, श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति अध्यक्ष कश्मिरीलाल बतरा, सोनी समाज अध्यक्ष संजय सोनी, रजक समाज अध्यक्ष तुलसीराम मालवी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार हिराणी, सर्व सेन समाज अध्यक्ष दीपक कुमार मालवीय, हैह्य क्षत्रिय कुलचरी कलार समाज अध्यक्ष तपन मालवीय, समस्त आदिवासी समाज संगठन मप्र अध्यक्ष सुंदरलाल उईके, आदिवासी ओझा समाज अध्यक्ष पवन मनोहर , मेहरा समाज समिति अध्यक्ष छन्नु बेले, अखिल भारतीय रवि दासिया समाज अध्यक्ष जित्तू गोले, क्षत्रिय श्री बाथरी साहू समाज अध्यक्ष बंशीलाल लहरपुरे,  भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा मप्र अध्यक्ष राजेश राजा साहू, क्षत्रिय पवार समाज अध्यक्ष अनिल पवार, क्षत्रिय लोन्हारी माली समाज अध्यक्ष बाबूराव बनकर, विश्व हिन्दू महासंघ मप्र अध्यक्ष मुकेश जोशी, राष्ट्रीय हिन्दू सेना अध्यक्ष पवन मालवीय तथा सर्वसमाज के संगठनों में क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज सेवा संगठन बैतूल अध्यक्ष शिवशंकर चढ़ोकार, आदिवासी ओझा समाज संगठन अध्यक्ष मनोहर, क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज साख सहकारिता समिति अध्यक्ष राजू पाटनकर, क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन बडोरा, अध्यक्ष भोजराज माकोड़े, क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन आठनेर अध्यक्ष पूनाजी कापसे, क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन मुलताई अध्यक्ष गिरीश मगरदे,  क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन भैसदेही अध्यक्ष मनीष नावंगे, महार समाज संगठन आठनेर अध्यक्ष विजय गायकवाड़, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष जयंतीलाल गोठी, ढोलेवार कुन्बी समाज संगठन अध्यक्ष रविप्रसाद सरले एवं समस्त हिन्दुत्व के जनजागरण में लगे माँ भवानी के भक्तों का हम आत्मीय आभार प्रकट करते है।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04अक्टूबर 2023