बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल के ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर और मैकेनिक नगर की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया। उनका कहना है कि पूर्व में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए आवंटित जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है। वहीं इनकी मांग है कि औद्योगिक क्षेत्र में रिक्त बची भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाए। गौरतलब रहे कि बैतूल शहर के यदि तीन मास्टर प्लान उठाकर आंकलन किया जाए तो यह सामने आएगा कि हर बार बैतूल में ट्रांसपोर्ट नगर मास्टर प्लान में दर्शाया जाता है, लेकिन यह ट्रांसपोर्ट नगर कभी आकार ही नहीं लेता है। इसका नतीजा यह है कि शहर में व्यस्त इलाकों में ट्रांसपोर्ट बने हुए है और इसकी वजह से व्यस्त इलाकों में वाहनों की आवाजाही होती है और इसे ट्राफिक प्रभावित होता है, दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। पिछले 20 वर्ष में जितने भी जनप्रतिनिधि बैतूल में हुए है, उन्होंने इस तरफ कभी कोई फोकस ही नहीं किया। बैतूल में जितने विधायक, सांसद, नपाध्यक्ष इस अवधि में जनता द्वारा चुने गए किसी ने भी शहर में ट्रांसपोर्ट नगर की जरूरत को लेकर कोई काम नहीं किया।

- इन पांच मांगों को लेकर दिया प्रशासन को ज्ञापन....
बैतूल ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट यूनियन ने प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुए बताया कि बैतूल शहर में छोटे-बड़े वाहन और ट्रक मिलाकर लगभग 400 से 500 वाहन बैतूल में प्रतिदिन परिवहन करते हैं या खड़े रहते हैं। इतनी बड़ी संख्या में वाहन होने के बावजूद भी शहर में वाहनों को खड़े करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं हैं। जिससे जाम और दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में जगह उपलब्ध कराई गई थी। उस स्थान पर वाहन रिपेयर करने वालों ने कब्जा कर लिया है। इस समस्या पर नगर पालिका परिषद और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। यूनियन द्वारा विगत कई वर्षो से हमें उचित स्थान उपलब्ध कराने को लेकर मांग की जा रही है। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में बहुत सी भूमि रिक्त है। जिसे वाहनों के लिए आवंटित किया जाता है तो वाहन बाहर के बाहर आवागमन कर सकते हैं और ट्राफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहेगी। वाहनों के लिए इस तरह का भूमि आवंटन (ट्रांसपोर्ट नगर) कई शहरों में किया गया है।

- इनका कहना...
हमारे द्वारा कलेक्टर से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में तहसीलदार से सर्वे करवाकर जो बेहतर होगा वह किया जाएगा।
- संजू राठौर, अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट संघ, बैतूल।

शहर के व्यस्त इलाकों में ट्रांसपोर्ट होने से यातायात पर असर पड़ता है और इससे जाम लगता है। जैसे बडोरा और गंज क्षेत्र में जाम एक बड़ी समस्या है, इसका निराकरण जरूरी है।
- चिंटू राजपूत, ट्रांसपोर्टर , बैतूल।

प्लान में ट्रांसपोर्ट नगर का उल्लेख जरूर किया जाता है, लेकिन बनाया कभी नहंी जाता। यदि बना दिया जाए तो बहुत सारी समस्याओं को अपने आप समाधान हो जाएगा।
- अफसर अली, ट्रांसपोर्टर, बैतूल।

जब मास्टर प्लान में ट्रांसपोर्ट नगर है तो हमारे जनप्रतिनिधि इस संबंध में कभी प्रयास क्यों नहीं करते। जबकि बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या को देखते हुए यह जरूरी है।
- राजा अली, ट्रांसपोर्टर, बैतूल।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 अक्टूबर 2023