बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। इन दिनों बताया जा रहा है कि बैतूल कोतवाली में रामराज चल रहा है! धुएं के छल्ले के साथ सबकुछ ऑल इज वेल है?  कहा जा रहा है कि अपाला से लेकर अजय तक के दौर वाला फार्मूला ही सुपरहिट चल रहा है। फरियादी से आवेदन लो और एफआईआर दर्ज मत करो और फरियादी को घुमाते रहो! पता नहीं कोतवाल ने अपने विवेचकों को जाने कौन सा मंतर फूंक दिया है कि फरियादी का आवेदन जेब में लेकर घूमते रहते है और एफआईआर तक दर्ज नहीं करते?  कोतवाल के होशंगाबाद देहात थाने से लेकर ट्रैफिक प्रभारी और केसला थाने तक की कई दंत कथाएं है जो घूम फिरकर बैतूल तक आ रही है और बता रही है कि कोतवाल साहब हर रंग में मंझे हुए खिलाड़ी है।
खैर जो भी हो लेकिन जिस तरह का रामराज बैतूल कोतवाली में चल रहा है उसका असर यह है कि पप्पू पट्टी से लेकर लल्ली चौक वाला प्रियांशु, मुर्गी चौक पर सोयेब का निखिल, आजाद वार्ड में फहिम और उसके पंटर सब सुखी है किसी को कोई तनाव नहीं है। बाबा के राज में सबका बढिय़ा चल रहा है। क्यों चल रहा है कहते है कि फ्री में पुलिस में कहीं कुछ नहीं चलता? जो सिस्टम है सब उसी में चलता है!
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 अक्टूबर 2023