(बैतूल) कल मध्यप्रदेश बीमारू था आज विकसित राज्यो में है : भौमिक , - जेएच कॉलेज में प्रबुद्वजन सम्मेलन हुआ आयोजित
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कल आज और कल मध्यप्रदेश विषय पर आयोजित प्रबुद्वजन सम्मेलन को संबोतिध करने आए वरिष्ठ भाजपा नेता तपन भौमिक ने कहा कि 2003 में मध्यप्रदेश का बजट 23 हजार करोड रू.था आज 3 लाख 28 हजार रू. करोड है। कल मध्यप्रदेश की गिनती बीमारू राज्य में होती थी आज विकसित राज्यो में होती है। जिस तरह से आज की सरकार काम कर रही है वह दिन दूर नही कि मध्यप्रदेश देश के अग्रणी तीन राज्यो में दिखाई देगा। श्री भौमिक ने कृषि के रकबे का उदाहरण देते हुए बताया कि बीस साल पहले किसानो को न बीजली थी और न पानी आज कृषि का रकबा बड रहा है। सिंचाई के लिए पर्याप्त डेम व पानी की व्यवस्था हो जाने से देश का प्रतिष्ठित कृषि कर्मण पुरूस्कार लगातार मिल रहा है। किसान के पास समय से सरकारी मदद पहुंच रही है। किसानो का कल्याण हुआ है।
श्री भौमिक ने रोजगार की बात करते हुए कहा कि विश्व में सीखो कमाओं जैसी योजना कही और दिखाई नही देती इस योजना के तहत प्रदेश के 68 हजार युवा इससे जुडकर सीखते हुए कमाई कर रहे है। वहीं 2003 के पहले विश्व विद्यालयों और मेडिकल कॉलेज की तूलना में भी अभूतपूर्व विकास दिखाई देता है। आज प्रदेश में मैट्रो का भी ट्रायल हो रहा है। 2003 के पहले सडके दिखाई नही देती थी। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति को उदाहरण बताते हुए श्री भौमिक ने कहा कि तकरिकबन 1 करोड विद्यार्थी प्रदेश सरकारी स्कूलों में पढते है। इनके बेहतर भविष्य के लिए प्रत्येक विकासखंड में सीएम राईस स्कूल खोले जा रहे है। वहीं मेडिकल कॉलेजो की संख्या में दो गुनी से ज्यादा प्रगति दिखाई देती है। 2003 के पहले लोग अस्पतालों में नाक पर रूमाल रखकर पहंुचते थें। अब अच्छे अस्पताल भी बन रहे है और डॉक्टरो की कमी भी नही है। श्री भौमिक ने कहा कि कल और आज में जो बडा परिवर्तन देखने को मिलता है वह है सांस्कृतिक अभ्योदय का। शिवराज जी कहते है कि हम अस्पताल भी बनाएगें हम स्कूल भी बनाएगें और हम मंदिर भी बनाएगें। पहली बार प्रदेश के इतिहास में 100 करोड रू.सांस्कृतिक अभ्योदय पर खर्च हो रहे है जिसके तहत सलकनपुर में देवीलोक ,उज्जैन मे महाकॉल लोक और सागर में संत रविदास का भव्य मंदिर बन रहा है। वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी ने जो काम किए है वह हजारो सालों तक याद रखे जाएगें। मोदी जी के पहले धारा 370 हटाने की कोई सोच नही पाता था हमारे नेता स्व.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो प्रधान , दो विधान और दो निशान नही चलेगें आज मोदी जी नेतृत्व में धारा 370 भी हटी है और भव्य राम मंदिर भी बन रहा है। प्रबुद्वजन सम्मेलन को प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं.कांतू दिक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के ह्दय मे इस तरह का कार्यक्रम होना ही गौरव का विषय है सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया एवं आभार प्रदर्शन बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे सहित बडी संख्या में पेशेवर व चिकित्सा क्षेत्र के महानुभव, वकिल, इंजीनियर, प्रोफेसर, सीए, सहित सामाजिक प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता सैकडो की संख्या में मौजूद रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 अक्टूबर 2023