(बैतूल) @ऑन द रिकॉर्ड... - वाह कोतवाल साहब आप तो एसडीएम का भी आदेश नहीं मान रहे
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल कोतवाल गजब ही कर रहे हैं! वे आम नागरिकों की नहीं सुन रहे है यह तो समझ आ रहा है, लेकिन एसडीएम का लिखित आदेश भी नहीं मान रहे है? इस बात की जानकारी बैतूल के एक नागरिक ने बकायदा दस्तावेज के साथ उपलब्ध कराते हुए बताया कि वह एसडीएम के उक्त आदेश के परिपालन को लेकर तीन बार बैतूल कोतवाल से प्रमाण और दस्तावेजों के साथ मिल चुका है, लेकिन कोतवाल साहब देखते है, करते है, सुनते है में ही टालमटोल वाला तरीका अपना रहे है। उसका कहना है कि कोतवाल साहब न तो मामले में विधिवत जांच करवा रहे है और न ही एफआईआर के लिए कोई प्रक्रिया कर रहे है! जबकि एसडीएम बैतूल ने 26 जुलाई को आदेश जारी किए थे? वहीं पुराने कोतवाल भी कुछ करके नहीं गये? इस मामले में शिकायतकर्ता वाहिद खान वर्तमान कोतवाल से एक माह में तीन बार मिल चुका है। उसने बताया कि 27 सितम्बर को मिला था उसके पहले 20 सितम्बर को मिला था और उसके पहले 10 सितम्बर को मिला था, लेकिन कोतवाल साहब कुछ करने के मूड में ही नहीं दिख रहे है! उसका कहना है कि तमाम दस्तावेज दिखा दिए और कोतवाल ने भी माना कि दस्तावेजों में बहुत दम है, लेकिन करते धरते कुछ भी नहीं है?
नवल वर्मा हेडलाइन 07 अक्टूबर 2023