(बैतूल) बुधपाल सिंह ठाकुर वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित, - डिंडोरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। विद्या भारती जनजाति शिक्षा के राष्ट्रीय सह संयोजक व बैतूल से जुड़े बुधपाल सिंह ठाकुर को मध्यप्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जनजाति सम्मान वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह सम्मान से सम्मानित किया गया है । शुक्रवार को डिंडोरी में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह पुरस्कार मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया गया । जिसके अन्तर्गत शाल, प्रशस्ति पत्र, शील्ड व तीन लाख रुपये की राशि उन्हें प्रदान की गई । बुधपाल सिंह ठाकुर चालीस वर्षों के अधिक समय से समाज सेवा में जुटे हैं । विगत 15 वर्ष से बैतूल में रहकर वे विद्या भारती जनजाति शिक्षा के प्रान्त संयोजक व अखिल भारतीय सह संयोजक के रूप में शिक्षा के माध्यम से जनजाति समाज की सेवा में जुटे हैं । हिन्दी-गोंडी शब्दकोष बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा जनजाति महापुरुषों के जीवन वृत्त पर उनका उन्होंने पुस्तकें भी।लिखी है ।
उनकी सुदीर्घ समाजसेवा के लिए मध्यप्रदेश सरकार से उन्हें यह पुरस्कार मिलने पर सांसद दुर्गादास उइके, विद्या भारती जनजाति शिक्षा के क्षेत्र संयोजक मोहन नागर, विद्या भारती परिवार के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 अक्टूबर 2023