(बैतूल) बैतूल-आमला और मुलताई का चुनाव हर रंग में रहेगा रंगा , - बाकी कुछ हो या न हो पर चुनाव में पब्लिक का होगा भरपूर मनोरंजन
बैतूल(हेडलाइन) / नवल वर्मा। अब चुनावी दौड़ रफ्तार पकड़ रही है। मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के फटके आजमाएं जा रहे है। जिन्हें भी चुनाव लडऩा है वे अपने-अपने फार्मूलों के तहत मतदाताओं को ललचाने और लुभाने के लिए पूरी जोड़ तोड़ कर रहे है। सबके पास मतदाताओं को प्रसन्न करने के लिए अपने-अपने पैकेज है। इन पैकेज के तहत इवेंट भी आयोजित हो रहे है। खैर जिस तरह से बार चुनाव होने जा रहा है, उसमें यह माना जा रहा है कि चुनाव भरपूर मनोरंजक होगा। विशेषकर बैतूल, आमला और मुलताई क्षेत्र में मतदाताओं को मनोरंजन के लिए हर तरह का भरपूर मसाला मिलेगा। यह मसाला उसे मीडिया से, सोशल मीडिया से और अन्य माध्यमों से मनोरंजन के लिए उपलब्ध होता रहेगा। इसके साथ ही चुनाव में अफवाहें , आरोप - प्रत्यारोप , जोड़तोड़, खरीद फरोख्त आदि का भी माहौल बन रहा है और आगे भी बनेगा। कहा जा रहा है कि पूर्व में हुए चुनावों के मुकाबले इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत ही ज्यादा रोचक और मनोरंजक होने जा रहा है और इसके अलग-अलग कारण गिनाए जा रहे है। कोई भी प्रत्याशी किसी से कम नहीं पड़ेगा।
- बहेगा अंधाधुंध पैसा..?
जिले के सामान्य विधानसभा क्षेत्र में विशेषकर बैतूल विधानसभा क्षेत्र में यह माना जा रहा है कि हेमंत खण्डेलवाल और निलय डागा का मुकाबला होने पर चुनाव में अंधाधुंध पैसा बहेगा जिसकी शुरूआत हो चुकी है!
- आदिवासी मेन प्लेयर...
इस बार के विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोट बैंक सिर्फ आरक्षित सीट पर ही नहीं बल्कि सामान्य सीट पर भी निर्णायक भूमिका अदा करेगा। इसकी बड़ी वजह जयस का उदय और जिले की आदिवासी युवाओं में पकड़।
- खूब आरोप-प्रत्यारोप...
इस बार के चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर होंगे, चाहे वह बैतूल विधानसभा हो या फिर आमला हो। यहां पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर व्यक्तिगत स्तर से लेकर छीछालेदर के स्तर तक हर हाल में जाएगा।
- भीतरघातियों की मजा...
भीतरघातियों के लिए भी मजे का माहौल रहेगा। उनके लिए भी बम्पर ऑफर रहेंगे ऐसा कहा जा रहा है। डराने, धमकाने से लेकर खरीद फरोख्त तक की प्रक्रिया जमकर होगी। यह सामान्य सीट पर दोनों तरफ से रहेगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 अक्टूबर 2023