बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बनाए गए उडऩदस्तों में और स्थिर जांच दल में एक ही कर्मचारी को दोहरी जिम्मेदारी थोप दी गई है। अब इन कर्मचारियों को तनाव यह है कि एकसाथ वह दो भूमिका को कैसे निभा सकते है। जिस तरह से यह दल बनाए गए है उससे साफ नजर आ रहा है कि केवल खानापूर्ति की गई है। निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। अब यदि पुलिस विभाग में ही देख लो जिन पुलिसकर्मियों का नाम एफएसटी (फ्लाईंग स्काड टीम) में रखा गया है। उन्हीं का नाम एसएसटी (स्थिर स्काड टीम) में भी रखा गया है। अब ऐसी स्थिति में जिन पुलिस कर्मियों का नाम दो-दो जगह है वे एकसाथ दो जगह अपनी भूमिका के साथ कैसे न्याय कर सकते है। यह अपने आप में बड़ा सवाल बन गया है।

- उदाहरण 01 प्रधान आरक्षक इश्तियाक अली...
आमला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 86 इश्तियाक अली का नाम फ्लाईंग स्काड में भी है। वहीं उनका नाम आमला विधानसभा क्षेत्र के स्थिर स्काड में भी है। ऐसे में वे क्या करेंगे और क्या नहीं स्पष्ट नही हो रहा है?

- उदाहरण 02 आरक्षक सुरेन्द्र कुमार दामड़े...
आरक्षक सुरेन्द्र कुमार दामड़े को क्रमांक 288 रक्षित केन्द्र को भी आमला विधानसभा अंतर्गत ही फ्लाईंग स्काड में भी रखा गया और एसएसटी में भी रखा गया है।  

- उदाहरण 03 प्रधान आरक्षक उमेश टेकाम...
बैतूल शहर के गंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश टेकाम 637 को बैतूल विधानसभा क्षेत्र के फ्लाईंग स्काड में भी रखा गया है और एसएसटी में भी उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

- उदाहरण 04 प्रधान आरक्षक अहमद अली...
मोहदा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अहमद अली 374 को घोड़ाडोंंगरी विधानसभा क्षेत्र में जहां फ्लाईंग स्काड में भी रखा गया है, वहीं एसएसटी में भी जिम्मेदारी निभाने का मौका दिया गया है।

- क्या है एफएसटी का काम...
मतदाताओं को भयभीत करने, डराने, प्रभावित करने, रिश्वत के प्रकारों को रोके जाने तथा मतदाता को नि:शुल्क भोजन, शराब, धनबल, बाहुबल से प्रभावित करने के प्रयोजन को रोकने के लिए एफएसटी टीम का गठन किया गया है ।

- क्या है एसएसटी का काम...
विधानसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए अवैध हथियार, भारी मात्रा में शराब, संदेहास्पद वस्तु, शस्त्र इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए एसएसटी का गठन किया गया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 अक्टूबर 2023