(बैतूल) बीजासनी माता मंदिर में नौ दिनों तक जलेगीअखंड ज्योत , - 15 अक्टूबर से शारदेय नवरात्र की होगी शुरूआत, आकर्षक रोशनी से सजेगा मंदिर

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर में आगामी 15 अक्टूबर से शारदेय नवरात्र की शुरूआत हो रही है। हर बार की तरह मंदिर में नौ दिनों तक अखंड ज्योत जलाई जाएगी। इसके लिए भी तैयारियां की जा रही है। मंदिर समिति के प्रमुख पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि 15 अक्टूबर को पहले दिन प्रात: 11 बजे घट स्थापना, ज्योत प्रज्जवलन किया जाएगा। हर दिन नवरात्र की महाआरती शाम 7.30 बजे से होगी।
उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे हवन होगा इसके बाद अगले दिन 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। पंडित शर्मा ने बताया कि नवरात्र पर हर वर्ष अखंड ज्योत जलाने के लिए न सिर्फ बैतूल बल्कि देश भर के मंदिर से जुड़े श्रद्धालु अपना योगदान देते आए हैं। इस बार भी जिन्हे ज्योत जलाना हैं इसके लिए उनके अलावा सुनील हिरानी, अभिषेक शर्मा और राजेश अरोरा से संपर्क किया जा सकता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 अक्टूबर 2023