बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ बैतूल की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई है, जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता युवराज ठाकरे को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि  जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल ग्रामीण अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे के अनुरोध पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की सहमति तथा म.प्र. कांग्रेस सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया के निर्देश पर श्री ठाकरे को जिला सहकारिता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
 नवनियुक्त अध्यक्ष को अतिरिक्त 11 सदस्यों 1 उपाध्यक्ष, 1 महामंत्री तथा 8 कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। युवराज ठाकरे की नियुक्ति करने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने उनसे यह अपेक्षा जाहिर की है कि वे किसानों के हित में उनकी सभी समस्याओं के निराकरण करने की सकारात्मक पहल करेंगे। साथ ही गठित की गयी कार्यकारिणी की सूचना प्रदेश प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया को तुरन्त सूचित करेंगे।
 जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ बैतूल जिलाध्यक्ष बनने पर युवराज ठाकरे को जिले भर के कांग्रेसजनों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 अक्टूबर 2023