(बैतूलबाजार) तेरह कोटि (करोड़) राम नाम जाप का होगा भव्य आयोजन
बैतूलबाजार (हेडलाइन)/नवल वर्मा। समर्थ सद्गुरु श्री मोहन महाराज वाशिम महाराष्ट्र कि कृपा प्रेरणा एवं आशीर्वाद से विश्व कल्याणार्थ एवं विश्व शांति हेतु 13 करोड़ राम नाम जाप का आयोजन समर्थ सदगुरू श्री मोहन महाराज जी की गरिमामयी उपस्थिति में आपके अपने शहर बैतूलबाजार जिला बैतूल में आगामी दिनांक 25 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया है। यह आयोजन जन-जन का अपना स्वयं का आयोजन है, इसमें बैतूल बाजार एवं क्षेत्रीय जनता का तन मन धन से सहयोग अपेक्षित है। जनसहयोग हेतु प्रतिदिन संध्या समय 6 से 8 बजे तक श्री राम मंदिर ब्राह्मण मोहल्ला बैतूल बाजार स्थित कार्यालय में संपर्क करने का निवेदन है जिससे आवश्यक सेवाकार्य आपको सौंपा जा सके। निवेदक : - महावीर हनुमान व श्रीराम भक्त बैतूल बाजार जिला बैतूल म.प्र.।
🚩 सियाराम जय राम जय जय राम🚩
श्री सदगुरू महाराज की प्रेरणा से व राम भक्त परमवीर श्री हनुमान जी की कृपा से बैतूल बाजार में आगामी 25 जनवरी 2024 को 13 घंटे में 13 करोड़ राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन होना है ।
आप सभी राम भक्तो से सहदय आग्रह है कि इस राम नाम जप महायज्ञ में अपना भरपूर योगदान दे ।
आज से ही आपकी उपस्थिति इस महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।
सभी श्री राम भक्त नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त कर पुण्यलाभ अर्जित करें ...
राम नाम जाप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/38vEN8Y8DL5iyu5i6?ref=P4CF8
राम नाम जप महायज्ञ के इस ऐप को डावनलोड करके इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता समर्पित करे साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इसकी लिंक शेयर करे एवं उनसे भी इस परम पावन पुनीत कार्य मे जुड़कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह करें ...👏🏻
🙏जय श्री सीताराम🙏
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 अक्टूबर 2023