(बैतूल) नित्यानंद बिश्वास की पोस्टिंग का मामला सोशयल मीडिया पर मचा रहा गदर

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अक्सर पार्टियों में अपनी गायकी की नुमाइश कर वाहवाही लूटने वाले डी एस बी के नित्यानंद बिश्वास का गाना (विरोध) सोशयल मीडिया पर बज रहा है, पर अब गाने के सुर ताल अलग है। उनकी बैतूल में चार वर्ष की पोस्टिंग पर सवाल खड़े होने के साथ साथ चोपना क्षेत्र में उनकी कांग्रेसी नेता के परिवार में ससुराल होने का मामला भी मुद्दा बन रहा।
बताया गया की भीम सेना ने इस मामले में चुनाव में उनकी निष्पक्षता पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। उक्त मामला सोशल मीडिया से चुनाव आयोग तक जा रहा है और जिस जगह वे इंचार्ज है वह असरदार जगह मानी जाती है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 अक्टूबर 2023