(बैतूल) ठेेकेदार और उसका पेटी कांट्रेक्टर नेतानुमा लोगों के साथ मिलकर करवा रहा अवैध खनन , - कढ़ाई में जेल निर्माण के नाम पर मुरम का अवैध खनन कर बेच रहे

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। कढ़ाई में प्रस्तावित जेल निर्माण स्थल पर एक अवैध धंधा चल रहा है। जो वहां पर जेल निर्माण कर रहे है, वे वहां से अवैध मुरम का खनन कर बेच रहे है। जबकि इनके पास मुरम का अवेैध खनन करने और उसे बेचने को लेकर कोई अनुमति नहीं है! शासकीय कार्य में इस तरह से मुरम खनन और भंडारण को लेकर जो नियम कायदे है उसे ताक पर रखा जा रहा है इससे शासन को राजस्व की भी हानि हो रही है? बताय जा रहा है कि यहां से कम से कम 5 हजार डम्पर मुरम निकालकर बेची जा चुकी है और हर दिन यहां से सैकड़ों डम्पर मुरम निकाली जा रही है।
इस मामले में पूरी जानकारी खनिज निरीक्षक भागवत नागवंशी को होने के बावजूद कोई धरपकड़ या कार्रवाई नहीं की जा रही है। जेल बनाने का काम जिस कथित लायन कंसलटेंसी के पास है, उसके द्वारा लोकल में किसी गोकुल पवार निवासी जामठी को पेटी पर काम दे रखा है और उसी के माध्यम से कुछ नेतानुमा लोगों के डम्पर , जेसीबी और पोकलेन से यह सब अवैध खनन और परिवहन का काम दिन रात हो रहा है। उक्त क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां पर मुरम के अवैध खनन के चक्कर में गांव में भी अज्ञात लोगों की आवाजाही बढ़ रही है, जिससे गांव वाले भी डरे हुए रहते है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष हेमंत सरियाम का कहना है कि जेल निर्माण का काम अपनी जगह है, लेकिन उसकी आड़ में जमकर अवैध खनन हो रहा है। कायदे से इस जगह पर मुरम और कोपरा के अवैध खनन में त्वरित जांच और उचित कार्रवाई तत्काल होना चाहिए।
वहीं मामले में यह भी सामने आ रहा है कि खनिज अधिकारी को कुछ पता ही नहीं रहता? जिसका फायदा खनिज विभाग के दोनों इंस्पेक्टर उठा रहे है..!
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 अक्टूबर 2023