बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। कांग्रेस ने भी अपने 144 उम्मीदवारों की टिकट घोषित की है। इसमें बैतूल जिले से चार विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए है। जिसमें बड़ा उलटफेर यह है कि घोड़ाडोंगरी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से ब्रम्हा भलावी की टिकट काट दी गई है और उनकी जगह घोड़ाडोंगरी के जनपद अध्यक्ष राहुल उईके को टिकट दी गई है। वहीं आमला की टिकट होल्ड पर है। जिस तरह से टिकट होल्ड पर है उसे देखकर कहा जा रहा है कि संभवत कांग्रेस डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे का इंतजार कर रही है। इसलिए वहां से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। सबसे खास बात यह भी है कि कांग्रेस ने बैतूल जिले में जयस को करारा झटका दिया है। जिस तरह से जयस ने पिछले दो वर्ष में भैंसदेही विधानसभा के अंदर अपनी पकड़ बनाई और पंचायत चुनाव में अपनी ताकत भी दिखाई, उसे देखकर माना जा रहा था कि जयस को बैतूल जिले में एक सीट कांग्रेस दे सकती है। हालाकि ऐसा नहीं हुआ। अब इसके क्या राजनैतिक परिणाम होंगे यह आने वाले समय में सामने आएगा। हालाकि जयस ने पहले ही यह घोषित कर रखा है कि वह पांचों विधानसभा सीट पर मैदान में उतर सकती है। 
यदि जयस मैदान में उतरती है तो यह कांग्रेस के लिए तगड़ा सेड बैक होगा। अभी जयस ने यह पत्ते नहीं खोले है कि भैंसदेही में कौन चुनाव लड़ेगा और बैतूल विधानसभा में कौन चुनाव लड़ेगा। जयस के पास कुछ ताकतवर उम्मीदवार है जिनकी आदिवासी युवाओं में मजबूत पकड़ है और माना जा रहा है कि जयस ने यदि पांचों सीट पर चुनाव लड़ा तो चुनाव परिणाम में भारी उलटफेर हो सकता है।

- अब भाजपा की पांचवीें सूची का है सबको इंतजार...
भाजपा में भी बैतूल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है और लोगों को अब भाजपा की पांचवीं सूची का इंतजार है। वैसे सभी मानते है कि हेमंत खण्डेलवाल फाईनल है।

- शाहपुर में अब संबंधों का है गजब का गुणा-भाग...
ब्रम्हा भलावी की टिकट काटकर राहुल उईके को दी गई है। राहुल उईके और ब्रम्हा भलावी आपस में काफी करीबी रिश्तेदार है। वहीं राहुल उईके पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के भतीजे है।

- संदीप के लिए बैतूल विधानसभा अब प्रतिष्ठा का प्रश्र बना...
भैंसदेही से कांग्रेस ने जिस तरह से जयस को झटका है, उसके बाद संदीप के करीबियों का कहना है कि भैंसदेही की जगह संदीप के लिए बैतूल विधानसभा प्रतिष्ठा का प्रश्र है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 अक्टूबर 2023