बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। प्रशासन की चुनावी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है और इन तैयारियों में त्यौहारी सीजन भी प्रभावित होगा। जो लोग त्यौहार मनाने बस से आएंगे उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए कि 15 से लेकर 18 नवम्बर तक बसों की आवाजाही प्रभावित होने वाली है। ऐसी स्थिति में उन्हें अपना विकल्प चुनकर रखना चाहिए और बेहतर होगा कि स्वयं का वाहन या ट्रेन जैसा विकल्प ही चुनकर रखें। वजह यह है कि बस के साथ-साथ टैक्सियां भी अधिग्रहित की जाएगी। जिले में  लगभग 1581 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल के आने-जाने के लिए यह व्यवस्था बनाई जा रही है, क्योंकि चुनाव है इसलिए एक दिन पहले से बसें अधिग्रहित कर ली जायेगी। जिले में जो बसें रजिस्ट्रर्ड है वहीं बसें अधिग्रहित की जायेगी। बैतूल आरटीओ में यात्री बस सहित स्कूल बस के रूप में करीब 350 बसें रजिस्टर्ड है, इसलिए सभी बसें अधिग्रहित की जा रही है। वैसे तो करीब 850 वाहनों की जरूरत है। 350 बसों के अलावा बाकी टैक्सियां अधिग्रहित की जायेगी। 
बताया गया कि एक बड़ी बस में 6 पोलिंग पार्टियों की आवाजाही होगी। वहीं एक मिनी बस में चार पोलिंग पार्टियों की आवाजाही होगी। इसके अलावा टैक्सी वाहन में एक पोलिंग पार्टी ही आएगी और जाएगी। पोलिंग पार्टियों के अलावा 5 आरो और 5 एआरओ सहित 7 से 8 आब्जरवर, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी आदि के लिए भी टैक्सी वाहन अधिग्रहित किए जाएंगे। जो स्थिति बैतूल जिले में वाहनों के साथ हो रही है वही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों में भी इन्हीं तीन तारीख में रहेगी। क्योंकि पूरे प्रदेश में 17 नवम्बर को ही मतदान होना है। इसलिए इंदौर, भोपाल या अन्य शहरों में बैतूल आने और जाने वाले लोगों को भी अपने व्यक्तिगत वाहन या ट्रेन जैसे व्यवस्थित साधन और रिजर्वेशन पर अभी से फोकस करना चाहिए ताकि परेशान न हो।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 अक्टूबर 2023