हिवरा / आठनेर (हेडलाइन) नवल वर्मा। श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी शंकर मंदिर में आगामी 31 अक्टूबर को माँ कालका भवानी महामाई की महाआरती का महाआयोजन मंदिर समिति के अध्यक्ष एवम सर्वराकार (मालगुजार) हनुमंतराव देशमुख की अगुआई में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
अवगत करा दें कि सर्वजन सुख स्मृद्धि की कामना से की जानेवाली माँ महामाई की महाआरती का यह 10 वाँ वर्ष है उक्ताशय में मंदिर समिति के अध्यक्ष हनुमंतराव देशमुख ने बताया कि इस बार 2121 दीपकों से माता भवानी महामाई की महाआरती की जायेगी।

श्री देशमुख ने समस्त धर्मावलंबियों से अपील की है कि 31 अक्टूबर को महाआरती हेतु आप अपने घर से ही आटे के दीपक बनाकर रात्रि 8 बजकर 15 मिनिट तक माँ भवानी के दरबार महाआरती में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं, माँ भवानी आपकी सर्वमनोकामना पूर्ण करेगी।
माँ भवानी के भक्तों से सादर आग्रह है कि माँ कालका भवानी की महाआरती का शुभारम्भ रात्रि सवा आठ बजे होगा आप कृपया समयपूर्व दरबार में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे तो अतिउत्तम होगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 अक्टूबर 2023