(बैतूल) शुक्रवार शाहपुर आएंगे कमलनाथ, चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद , - आशीर्वाद लेकर राहुल उइके भरेंगे अपना नामांकन फॉर्म

बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को समय 10.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके के पक्ष में शाहपुर में एक विशाल आमसभा को संबोधित कर विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने बताया कि आमसभा में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे,घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह , भैसदही विधायक धरमू सिंह सिरसाम , बैतूल विधायक निलय डागा , प्रदेश महासचिव एवं बैतूल जिला प्रभारी चंद्रिका प्रसाद व्दिवेदी , विधानसभा प्रभारी शांति लाल तातेड़ , प्रदेश महासचिव समीर खान , आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम , प्रदेश सचिव तिरुपति एरुलू एवं मनोज आर्य जिला कांग्रेस अध्यक्ष ( शहर ) सुनील शर्मा सहित सेवादल , महिला कांग्रेस , युवक कांग्रेस , एन एस यू आई , सभी प्रकोष्ठ , ब्लाक , मण्डलम , सेक्टर बूथ के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे ।
आम सभा के पश्चात कमलनाथ से आशीर्वाद लेकर कांग्रेस प्रत्याशी भाई राहुल उइके अपने कांग्रेस साथियों के साथ नामांकन फार्म भरेंगे जिसमे सभी कांग्रेस जनों से उपस्थिति रहने अनुरोध किया है ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 अक्टूबर 2023