(बैतूल) बेटियों को मिला बराबरी का हक - खंडेलवाल , - भाजपा प्रत्याशी ने किया रामनगर में जनसंपर्क

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले की पहचान प्रदेश में और पूरे देश में भाजपा के मतदाताओं के बूते है । आज मध्यप्रदेश के लैंगिक अनुपात बताते है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शुरूवाती लाडली लक्ष्मी योजना कितनी अधिक कारगर हुई है। उक्त बातें रामनगर शक्ति केन्द्र के रामनगर वार्ड, जाकिर हुसैन वार्ड और जयप्रकाश वार्ड में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल ने मतदाताओं से कही। श्री खंडेलवाल ने मतदाताओं को एक वोट की ताकत से रूबरू कराते हुए कहा कि आपके एक वोट से भारत का तिरंगा आज चांद पर लहरा रहा है। आपके एक वोट से बेटियों को बराबर का हक मिला है। महिलाओं के सम्मान को समझते हुए परिवार के बडे भाई की तरह शिवराज जी ने बहनों को आर्थिक मजबूती देने का काम किया है। आपके वोट से ही सरकार बनती है हम सबकी सरकार ने कोरोना काल में जब ऐतिहासिक टिकाकरण अभियान चलाया तो यह कांग्रेस को चुभ गया वे कहते थे कि यह मोदी वैक्सीन है। आज चुनाव का समय है हमें वैक्सीन को चुनना है। कांग्रेस एक बीमारी की तरह समाज को बांटने का काम करती है। इस बीमारी का पूरा ईलाज मतदाताओं को करना है। कांग्रेस मुक्त मतदान केन्द्र से विकास का नया इतिहास लिखेगें। नगर में रहने वाले बुजूर्ग जानते है कि पहले गलियों में किचड सडक पर अंधेरा और बिजली का पता नही जैसे हालात थे। आज हालात भाजपा की सरकार ने बदले है। गलियों में पक्की सडके दिखाई देती है। सडको पर प्रकाश की व्यवस्था है। यह भाजपा की सरकार मे ही संभव है। कांग्रेस सिर्फ खुद के नेताओं और एक परिवार की ही जय जयकार की आड में भ्रष्टाचार की कहानी रचने में विश्वास रखती है। अबकी बार विकास को और विश्वास को वोट करना जरूरी है। इसीलिए भाजपा को चुनना जरूरी है। प्रदेश की प्रगति और बैतूल की समृद्वि के लिए भाजपा की सरकार ने हर संभव प्रयास किए है आपके एक वोट से ही जिले को मेडिकल कालेज मिला है। इस बार विकास की डबल इंजन वाली सरकार की गति को बढावा देने के लिए अपने परिवार के बच्चो का बेहतर भविष्य बनाने के लिए भाजपा को वोट देना जरूरी है।
जनसंपर्क के दौरान तीनो वार्ड में भाजपा प्रत्याशी का वार्डवासियों ने फूल बरसाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, वरिष्ठ नेता प्रदीप खंडेलवाल,मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी, तपन मालवीय, बाबा खडिया, अंशुल राजपुत, नरेश जैन, कादर शाह, राजेन्द्र सिंह चौहान, शशिराजपुत, प्रवीण वराठे, शोभा राजेन्द्र निरापुरे, राजकुमार राठौर, बाबा अनघोरे, प्रेमराज चौकीकर, दिपक नानकर, शशिकांत नागले, दिलीप जावंजाल, राहूल मिश्रा, कमल अडलक, दिपक करोसिया, तारेन्द्र साकरे, आशीष एनिया, चंद्रभान डांगे, गणेश किरोंदे सहित बडी संख्या में वार्डवासी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 अक्टूबर 2023