बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल सोमवार 30 अक्टूबर को भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं की विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल की नामांकन रैली सोमवार 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे भाजपा कार्यालय विजय भवन गंज बैतूल से प्रारंभ होगी।

 रैली कांतिशिवा चौक, शनि मंदिर, टांगा स्टैण्ड, शिवाजी चौक होते हुए मुल्ला पेट्रोल पंप पहुचेगी। श्री खण्डेलवाल यहां से नामांकन दाखिल करने कलेक्टेªट जायेंगे। उसके बाद नामांकन रैली न्यू बैतूल ग्राउंड कोठीबाजार पहुचेगी। जहां रैली का समापन एक विशाल आमसभा के साथ होगा। आमसभा को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता संबोधित करेंगे।

बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधिओं, पार्टी पदाधिकारिओं एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं से 30 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे जिला भाजपा कार्यालय में उपस्थित होकर नामांकन रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आप सभी के आशीर्वाद से हम विकास और बेहतर कल के लिए निरंतर परिश्रम करते रहेंगे।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 अक्टूबर 2023