(बैतूल) डेम बनने से गांवों में आ रही खुशहाली : हेमंत खण्डेलवाल, - ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ,, - गढ़ा डेम निर्माण से उत्साहित ग्रामीणो ने किया आत्मीय स्वागत
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने शनिवार को बैतूल भाजपा ग्रामीण मंडल के जीन एवं कुम्हली शक्ति केन्द्र अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास के लिए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए डेमो से गांवों में खुशहाली आ रही है और किसान सहित ग्रामीण संपन्न हो रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगो के विकास की चिंता करते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि विकास के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को जिताना जरूरी है। जनसंपर्क के दौरान दोनो शक्ति केन्द्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र को कांग्रेस मुक्त करने और घर-घर भाजपा हर घर भाजपा का संकल्प भी दिलाया।
भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने शनिवार को जीन, जीनढ़ाना, बोरगांव, दनोरा, देवठान, टाहली, कुम्हली, गढ़ा ग्रामो में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास के लिए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान गढ़ा डेम निर्माण से उत्साहित किसानो ने श्री खण्डेलवाल का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि डेम का पानी मिलने के बाद पूरा इलाका सिंचित हो जाएगा जिससे उन्हें बहुत फायदा मिलेगा। ग्रामीण महिलाओं ने भी श्री खण्डेलवाल का स्वागत किया। श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि उनके आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गांवो और ग्रामीणो की आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य किए जाएंगे। जनसंपर्क के दौरान बैतूल ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतिन बारस्कर, जीन शक्ति केन्द्र प्रभारी गोकुल सिंह चौहान, कुम्हली शक्ति केन्द्र प्रभारी हंसराज गायकवाड, धर्मेन्द्र राठौर, लीलाधर उघडे, नामदेव धोटे, रघुनाथ नावंगे, राहुल धोटे, हरी उघडे, पर्वत धोटे, रघुनाथ देशमुख, मनोहर देशमुख, गुणवंत देशमुख, धनराज खाण्डवे, ललीत उच्चसरे, पिंटू गायकवाड, दीपक खंडाग्रे, मदन वागद्रे, मनोज यादव, जितेन्द्र यादव, लाला यादव, सकल सिंह चौहान, हनुमत पटेल, विजय बारस्कर, कमलेश बोहरपी, नरेन्द्र बारस्कर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 अक्टूबर 2023