(बैतूल) मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर करेगा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। मंगलवार 31अक्टूबर को मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज की जिला इकाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। सुबह साढ़े दस बजे तरंग मैरिज लॉन लिंक रोड टिकारी में यह कार्यक्रम किया जाएगा। सुबह 8 बजे टिकारी स्थित शिव मंदिर में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया जाएगा, साथ ही साढ़े आठ बजे जिला अस्पताल में अंकुरित आहार एवं फल वितरित किए जाएंगे जिसके बाद 9 बजे टिकारी में कुर्मी क्षत्रिय समाज के भवन का भूमि पूजन किया जाएगा।
तरंग मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण के बाद ध्वज पूजन जयघोष किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एमपी बोर्ड एवं सीबी एस सी बोर्ड परीक्षा में 85 या इससे अधिक प्रतिशत में अंक लाने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। मंचीय कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का सम्मान, उद्बोधन और आभार व्यक्त किया जाकर भोजन के बाद कार्यक्रम समापन किया जाएगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अक्टूबर 2023