(बैतूल) कुंदन और शिवपाल कांग्रेस में शामिल
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधायक एवं बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का जादू लोगों के सर चढकऱ बोल रहा है। लगातार आम लोग कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। रविवार ग्राम खण्डारा निवासी कुंदन यादव एवं शिवपाल यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की श्री डागा ने दोनों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर उनका कांग्रेस मे स्वागत कर उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की, यादव बंधुओं का कहना था कि, हमारे विधायक निलय डागा विकास के प्रति गम्भीर तो हैं ही। उन्होंने हमेशा अपनी विधान सभा के प्रत्येक नागरिक को अपने परिवार काव्यक्ति ही समझकर उसकी मदद की है। हमारा सौभाग्य है कि, हमे हमारे विधायक निलय डागा के माध्यम से कांग्रेस से जुडऩे का मौका मिला है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अक्टूबर 2023