(बैतूल) आज राजेन्द्र वार्ड, चुन्नीढाना, सिंधी कालोनी में जनसंपर्क करेंगे निलय विनोद डागा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अपने चुनाव प्रचार के तीसरे दिन सोमवार बैतूल विधायक एवं बैतूल विधायक निलय विनोद डागा गंज क्षेत्र के राजेन्द्र वार्ड में जन सम्पर्क करेंगे। सुबह 10 बजे पूजा अर्चना के पश्चात वे दोपहर 2 बजे तक वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में आम जन का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। इसके पश्चात शाम 4बजे से बजे तक सिंधी कालोनी, चुन्नीढाने मे जनसम्पर्क करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अक्टूबर 2023