(बैतूल) @ऑफ़ द रिकॉर्ड... - बबलू भैय्य़ा जानते है कि व्यापारियों के सम्मान के लिए भाजपा और हेमंत खण्डेलवाल क्या कदम उठाते हैं ...
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। निर्वाचन के दौरान कई तरह की चर्चाएं और कहानियां सामने आती है। ऐसी एक कहानी गंज में बापू की कचोड़ी की दुकान पर दो लोगों की चर्चा के दौरान शनिवार शाम को सामने आई। दोनों संभवतः पंजाबी समाज के व्यापारी रहे होंगे। बातचीत में एक ने दूसरे को बताया कि अपने बबलू भैया खुराना जी जो है ना वो इस बात के बड़े उदाहरण है कि भाजपा और हेमंत खण्डेलवाल व्यापारियों के स्वाभिमान और सरोकार के प्रति कितने सचेत रहते हैं और किस तरह से रिजल्ट देते हैं । इस बात का उदाहरण देते हुए उक्त व्यापारी ने बताया कि जब कांग्रेस की 15 महीने की सरकार विदा होकर भाजपा की सरकार आ चुकी थी तब पहले लॉकडाउन के आखरी दौर में कोठीबाजार में किराना व्यवसायी खुराना जी के साथ तात्कालिन टीआई राजेन्द्र धुर्वे का कार्रवाई को लेकर कुछ विवाद हुआ था । इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला और पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त टीआई को तत्काल लाईन अटैच करवा दिया था। उक्त व्यापारी ने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि यह मामला बबलू खुराना भैया के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्र बन गया था और बबला शुक्ला और श्री खण्डेलवाल ने उनकी प्रतिष्ठा को कायम रखा और इसके बाद उक्त टीआई को कभी बैतूल में थाना नहीं मिला।
उक्त टीआई को लेकर यह कहा जाता था कि यह कांग्रेस की आंखों का तारा था फिर भी उसने कोठीबाजार में किराना व्यापारी खुराना के साथ हुज्जत कर ली थी। दोनों व्यापारियों की बातचीत से यह तो साफ नजर आ रहा था कि उन्हें बबलू खुराना की प्रतिष्ठा वाला वह मामला आज भी याद है। मतलब यह मामला भारी प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ था। अब यह अलग बात हो सकती है कि बबलू खुराना एण्ड टीम को शायद यह वाक्या याद है कि नहीं भगवान जाने, लेकिन इतनी पुरानी बात अभी भी जनचर्चा में है। इससे यह साफ है कि किया गया नेक काम लोगों को भी याद रहता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अक्टूबर 2023