(बैतूल) भारत भारती के विद्यार्थियों ने जामठी में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
= मतदाता जागरूकता रैली
लोकतन्त्र का है त्यौहार,
वोट देकर करो श्रृंगार।
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। आगामी विधानसभा चुनाव में सौ प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत भारती आवासीय विद्यालय जामठी, बैतूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को ग्राम जामठी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली ।
विद्यार्थी और विद्यालय के शिक्षक व समिति सदस्यों ने ग्राम जामठी के अनेक वार्डों में रैली के माध्यम से मतदाताओं से वोट देने के लिये गीतों व नारों के द्वारा अपील की ।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो । लोकतन्त्र का है त्यौहार, वोट देकर करो श्रृंगार आदि नारों के साथ विधार्थियों ने मतदाताओं को जागृत किया तथा आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में वोट देने का आग्रह किया ।
रैली में विद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र परसाई, प्रधानाचार्य वैभव जोशी, आचार्य मुकेश दवंडे, लोकेश धुर्वे, रामेश्वर नागर, बलवन्त सिंह तोमर सहित समिति सदस्यों ने सहभागिता की ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अक्टूबर 2023