(बैतूल) नाम निर्देशन के दस दिनों में 64 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 84 नामांकन , - 2 नवंबर को नाम निर्देशन वापसी के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधानसभा निर्वाचन -2023 के अंतर्गत बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन सोमवार को 36 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन दाखिल कराए। उप जिला निवार्चन अधिकारी मकूसद अहमद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129 मुलताई के लिए 13 अभ्यार्थियों ने 17 नाम निर्देशन, विधानसभा क्रमांक 130 आमला विधानसभा सीट के लिए भी 13 प्रत्याशियों ने 16 नाम निर्देशन, विधानसभा क्रमांक 131 बैतूल विधानसभा सीट के लिए 17 प्रत्याशियों ने 19 नाम निर्देशन, विधानसभा क्रमांक 132 घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट के लिए 10 प्रत्याशियों ने 15 नाम निर्देशन और विधानसभा क्रमांक 133 भैंसदेही में 11 अभ्यार्थियों ने 17 नाम निर्देशन जमा कराए।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन 21 अक्टूबर से प्रारंभ किए गए थे। सोमवार को नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक 64 प्रत्याशियों के द्वारा 84 नाम निर्देशन दाखिल कराए गए। कई प्रत्याशियों के द्वारा एक से अधिक आवेदन दाखिल कराए गए। दिनांक 2 नवंबर को नाम निर्देशन वापसी के बाद विधानसभावार प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 31 अक्टूबर 2023