(बैतूल) सांसद ने भाजपा प्रत्याशी गंगा उइके के लिए मांगा आशीर्वाद , - धोल ग्राम के साप्ताहिक हाट बाजार सहित विभिन्न ग्रामों में किया जनसंपर्क
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र क्र. 132 भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने 1 नवंबर को पाढर मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके भी शामिल हुए। सांसद ने भाजपा प्रत्याशी गंगा उइके के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर सांसद ने पूर्व विधायक सज्जन सिंह उइके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की। भाजपा प्रत्याशी गंगा उइके ने कहा कि यह क्षेत्र की जनता के भविष्य का चुनाव है। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने मतदाताओं से समर्थन मांगा। श्रीमती उइके ने सुबह 9 बजे डोलीढाना, 10 बजे मलसिवनी, 11 बजे मेंडापानी, दोपहर 12 बजे मर्दवानी, 1 बजे उम्मरवानी, 2 बजे बासपानी, 3 बजे गोहची, 4 बजे कल्याणपुर, 5 बजे नयेगांव, 6 बजे धोल, 7 बजे सिल्लोट ग्राम में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता गैलेंद्र राठौर, मण्डल अध्यक्ष राजेश परते, वरिष्ठ नेता भूरेलाल चौहान, गोरेलाल यादव, सुमंत्रा चौहान, रुचिता मालवीय, मीरा धुर्वे, आदर्श मालवीय, प्रतीक रघुवंशी, सुनील राय, अंकित राठौर, विकास राठौड़, सोनू यादव, नन्दन यादव एवं सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
-आज इन ग्रामों में होगा जनसंपर्क...
भाजपा प्रत्याशी गंगा उइके आज सुबह 9 बजे शाहपुर मंडल के ग्राम कोटमी से प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगी। वे ग्राम सिलपटी, गौनापुर, भयावाड़ी, बुड्डीडेम, देशावाड़ी, माली सिलपटी, छितरीबड़, मोखामाल, मोखा रैय्यत, पलाशपानी, बरेठा, निशाना के मतदाताओं से आशीर्वाद मांगेगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 नवंबर 2023