(बैतूल) भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 02 नवम्बर को ग्रामीण क्षेत्रो में करेंगे जनसंपर्क , - बैतूलबाजार मंडल के 14 ग्रामों में मतदाताओं से होंगे रूबरू
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल गुरूवार 02 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में जनसंपर्क करेंगे। श्री खण्डेलवाल गुरूवार 02 नवम्बर को बैतूलबाजार मंडल के 14 ग्रामों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेमंत खण्डेलवाल 02 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र के बारव्ही, ढोढरामोहर, सेलगांव, घोघरी, चारबन, छाता, गोंडीगौला, बडोरा, जसोंदी, नायक चारसी, दीवान चारसी, बगदरी, बोरीकास और कोलगांव ग्रामों में सघन जनसंपर्क करेंगे। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल क्षेत्रीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलेंगे और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 नवंबर 2023