बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधान सभा चुनाव के पहले शिव सेना ने कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना समर्थन दिया है।
गुरुवार दोपहर शिवसेना जिलाध्यक्ष निक्की राजपूत, बैतूल नगराध्यक्ष पंकज राठौर, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, युवा शिव सेना जिलाध्यक्ष नरेन्द्र छिपने, नगर महामंत्री मोनू सोनारे ने विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा से मुलाकात कर अपनी मंशा जाहिर की। श्री डागा ने इसके लिए शिवसेना पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। शिवसेना जिला अध्यक्ष निक्की राजपूत ने बताया कि, शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के मुताबिक शिवसेना द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को हमने अपना समर्थन दिया है।