बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। शहर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर श्री डागा लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इसी बीच अपना पति धर्म निभाने के लिए निलय डागा की धर्म पत्नी, एवं डागा फाउंडेशन की संचालक श्रीमती दीपाली निलय डागा ने भी मोर्चा संभाल लिया है। श्रीमती डागा अपना पत्नि धर्म निभाते हुए गांव गांव पहुंचकर महिलाओं से मिलकर अपने पति निलय डागा के लिए भारी जनसमर्थन जुटाने का भरसक प्रयास कर रही हैं। श्रीमती डागा बुधवार बडोरा ग्राम पहुंची जहां महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। महिलाओं की बैठक लेकर श्रीमती डागा ने कांग्रेस के वचन पत्रों में महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही यह भी बताया कि, डागा फाउंडेशन के माध्यम से किस तरह बैतूल विधान सभा के होनहार बच्चों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर , सिलाई, कढ़ाई और अन्य स्रोतों से जोड़े जाने की व्यवस्था की जा रही है। श्रीमती डागा द्वारा विधान सभा के प्रत्येक ग्रामों में पहुंचकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं जमीनी स्तर पर नजर आएंगी विधानसभा के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को अपना समर्थन दीजिए, हम हमेशा आपके साथ हैं। जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्तिथ थीं।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 नवंबर 2023