(बैतूल) कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारम्भ, - पूर्व विधायक स्व, विनोद डागा को कांग्रेस जनों ने किया याद
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज उत्तम प्लाजा कांतिशीवा चौक बैतूल गंज में किया गया। इस अवसर पर स्व, विनोद डागा जी के प्रिय मित्र समाजसेवी बी आर खंडागरे जी , बी आर गलफट जी सेवानिवृत शिक्षक, एवम ऋषिराम सरले जी विशेष रूप से उपस्तिथ थे जिनके द्वारा कार्यालय का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने अपने अति प्रिय नेता रहे स्व, विनोद डागा की चिर स्मृतियों को याद कर उनके साथ बिताए पलों ओर अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने कहा कि, 49 सालों में यह पहला चुंनाव है जो मेरे स्व, पिता हमारे साथ नहीं हैं। पिछले चुनाव का संचालन उन्होंने ही किया था। लेकिन अब उनके ना रहते इस चुंनाव का संचालन आप सभी को करना है और आप ही को चुंनाव जीतना है। मैं तो सिर्फ माध्यम हूँ।उन्होंने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि, भाजपा आज स्तरहीन राजनीति पर उतर आई है। जिसका जवाब देने का समय अब आ गया है। श्री डागा ने मौके पर उपस्तिथी सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेस जनों से हाथ जोड़ कर आग्रह किया कि पहले भी आप सभी का सहयोग और प्रेम मुझे मिलता रहा है और हमेशा मिलता रहेगा मेरे हर कदम पर आपके सहयोग के साथ साथ मैं हमेशा सभी का ऋणी रहूंगा। शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष, सुनिल शर्मा, प्रदेश सचिव समीर खान, पूर्व जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सिद्धिक पटेल एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रज भूषण पांडे ने पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस को जिताने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद अग्रवाल, धीरू शर्मा, नारायण धोटे, नवल सिंह ठाकुर, सुनील जेधे,शैलेष गुबरेले, लवलेश बब्बा राठौर, जैद खान, राजकुमार दीवान मोनू बड़ोनिया, मिथलेश सिंह राजपूत, हर्षवर्धन धोटे, किशोर डब्बू जैन, प्रशांत राजपूत, गौरव खातरकर, अंकित ठाकुर, विशाल धुर्वे, गुड्डू ठाकुर, विशाल धुर्वे, रोहित सावनेर समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्तिथ थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 नवंबर 2023