(बैतूल) भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह को जनता जनार्दन का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद , - शाहपुर मंडल के ग्राम कोटमी से किया प्रचार अभियान का शुभारंभ
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र 132 शाहपुर मंडल के ग्राम कोटमी से प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। भाजपा प्रत्याशी ने ग्राम सिलपटी, गौनापुर, भयावाड़ी, बुड्डीडेम, देशावाड़ी, माली सिलपटी, छितरीबड़, मोखामाल, मोखा रैय्यत, पलाशपानी, बरेठा, निशाना में सघन जनसंपर्क किया और बुजुर्गों के चरण छूकर आशीर्वाद भी लिया। जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने क्षेत्रवासियों से संवाद करते हुए भाजपा शासन काल में क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज अपने विकास की कहानी खुद कह रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो सेवक बनाकर कार्य करेंगी। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती उइके को बुजुर्गों, माताओं बहनों सहित जनता जनार्दन भी अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रही है।
-- भाजपा प्रत्याशी आज इन ग्रामों में करेंगी जनसंपर्क...
भाजपा प्रत्याशी आज 3 नवंबर को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घाडगांव, सालीढाना, रातामाटी, बॉसपुर, पिपरी 1, पिपरी 2, कान्हावाड़ी, सीताखेड़ा, अर्जुन गोंदी, घुग्घी, चोपना, फूलगोहान, खखरा, कोयलारी, दुधावानी, खारागोंदी, बांसबोड़ी में सघन जनसंपर्क करेंगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 नवंबर 2023