(बैतूल) भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 04 नवम्बर को आठनेर के ग्रामीण-शहरी क्षेत्र में करेंगे जनसंपर्क
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल शनिवार 4 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आठनेर मंडल के 11 ग्रामों सहित आठनेर नगर के तीन वार्डाे में प्रातः 7.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक सघन जनसंपर्क करेंगे। श्री खण्डेलवाल शनिवार 4 नवम्बर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 6 बजे तक आठनेर भाजपा मंडल के जावरा, टिपनापुर, खडगड़, धनोरी, धनोरा, ठानी, गुजरमाल, टेमुरनी, पुसली, खापा एवं ऐनखेड़ा ग्रामों में तथा सायं 6.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक आठनेर नगर के वार्ड 1, 2 और 3 में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री खण्डेलवाल क्षेत्रीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियों के साथ आठनेर भाजपा मंडल के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलेंगे और क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 नवंबर 2023