बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 4 नवम्बर को सुबह आठनेर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का जनसंपर्क कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें आठनेर के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता भूषण जैन के असमायिक निधन की जानकारी मिली। वे जनसंपर्क छोड़ उनके श्रीराम वार्ड आठनेर स्थित निवास पर पहंुचे। श्री खण्डेलवाल ने दिवंगत भूषण जैन को श्रद्धांजली अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। श्री खण्डेलवाल अंतिम यात्रा के साथ ही तपतझिरा मोक्षधाम में अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। उल्लेखनीय है कि व्यापारी संघ आठनेर के पूर्व अध्यक्ष प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता भूषण जैन का 3 नवम्बर की रात को सड़क हादसे में असमायिक निधन हो गया था। मृदुभाषी, मिलनसार, सरल, सहज, व्यक्तित्व के धनी श्री जैन के निधन के समाचार से आठनेर सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी। 4 नवम्बर को उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 नवंबर 2023