(बैतूल) पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर ने ग्रामीण इलाको में किया सघन जनसंपर्क , - क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में करें मतदान : राठौर
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विधानसभा क्षेत्र बैतूल में भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के साथ ही पार्टी के पूर्व जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए है। पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर ने 3 नवम्बर को रात्रि में विधानसभा क्षेत्र के लाखापुर, बरसाली, बोडी, बघवाड़, कुम्हारटेक, राठीपुर सहित अन्य ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पूर्व विधायक श्री राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, पेयजल, सिंचाई, बिजली, आवास, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए बैतूल विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में बड़े पैमाने पर काम करवाएं है। उन्होंने बताया कि श्री खण्डेलवाल के प्रयासांे से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले को मेडीकल कॉलेज की सौगात दी है। श्री राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि जब वे बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे तो उन्होंने भी विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आव्हान किया कि क्षेत्र की तरक्की और आम जन की खुशहाली के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
30 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल
पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर के जनसंपर्क के दौरान बोड़ी ग्राम के 30 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की रीति-नीति और हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर ने स्वागत किया। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वालो में पूर्व सरपंच इंदलसिंह बसुमकर, पूर्व उपसरपंच विजय बसुमकर, पंच विरन फेण्डारे, रामकिशोर कास्दे, मंगल सिलूकर, दिनेश चौहान, राहुल बसुमकर, गणेश चौहान, सब्बू काजले, बस्तीराम चौहान, गोलू बसुमकर, सोनू बसुमकर, अमित बसुमकर, विनोद चौहान, लल्लू सियारे, शिवचरण सिलुकर, रवि चौहान, मनीष बसुमकर, बिसन सिलुकर, चिंधू बसुमकर, मौजी सिलुकर, अरूण काजले, भोमा अखण्डे, इमरत फेण्डारे, बाबूलाल काजले, शंकर सियारे शामिल है।
पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर के जनसंपर्क के दौरान भाजपा बडोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, प्रवीण मंडाले, पुरूषोत्तम यादव, हेमराज यादव, दिलीप यादव, चमन यादव, संतोष अतुलकर, दीपक यादव, गिरधर यादव, पवन बेले, पिंटू काकोड़िया, विष्णु यादव, बंटू यादव, भीम यादव, भादू सोनारे, नवनीत मेहतो, हरिओम, लक्ष्मण पटेल, हरीश रघुवंशी सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 नवंबर 2023